Friday, 30 May 2025

आमेट

Amet News : टीकर मे हीम माताजी शक्ति पीठ पर हुई चैत्री नवरात्री घट स्थापना

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : टीकर मे हीम माताजी शक्ति पीठ पर हुई चैत्री नवरात्री घट स्थापना
Amet News : टीकर मे हीम माताजी शक्ति पीठ पर हुई चैत्री नवरात्री घट स्थापना

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. 

आमेट. समीपवर्ती ग्राम टीकर मे श्री हीम माता जी शक्ति पीठ पर चैत्री नवरात्री महोत्सव का आयोजन बडे ही धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भोपाजी बाबुलाल व नारायण लाल जोशी ने बताया की हीम माताजी शक्ति पीठ पर हर वर्ष शारदीय नवरात्री व चैत्री नवरात्री का आयोजन होता है.

चैत्री नवरात्री के लिए शनिवार को सांय 7.30 बजे पंडित नन्दलाल पालीवाल, लक्ष्मण लाल जोशी, भगवानलाल शर्मा, शंकरलाल शर्मा व नारायण लाल शर्मा द्वारा शुभ मुहूर्त मे यज्ञ हवन व मन्त्रोचार के साथ नवरात्री घट स्थापना व ज्वारा मुठी उरी गई. 

बताया गया की नौ दिन तक चलने वाले चैत्री नवरात्री महोत्सव मे दुर्गा सप्तमी पाठ, गायत्री साधना, चारो प्रहर की आरतीया, नित्य हवन पुजन व माताजी के दिव्य श्रंगार व सुबह शामः महाभोग का आयोजन हो रहा है व चैत्र शुक्ला पंचमी को पांचवा जागरण व नवमी को मुख्य जागरण होगा.

दशमी को विधि विधान पूर्वक ज्वारा विसर्जन के साथ नवरात्री महोत्सव समापन के साथ महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा. मंदिर के बारे मे भोपाजी बाबुलाल व नारायण लाल जोशी ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व हीम के मंगरे पर बिराजित हीम माता जी की कृपा से स्व.भोपा जी छगनलाल जोशी एवं गांव टीकर के समस्त ग्रामवासियो द्वारा माता जी ज्योति पधराकर आमेट देवगढ रोड गांव टीकर के पास माता जी की स्थापना कर भव्य मंदिर बनवाया तब से यह कार्यक्रम अनवरत चल रहा हैं.

नवरात्री मे आसपास के गांवों एवं सुरत, बुम्बई, अहमदाबाद, इंदौर, मद्रास, बैगलोर आदि अनेक शहरो से श्रद्धालु भाग लेते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News