आमेट
आमेट : विद्यालय में दी राजस्थान के इतिहास की जानकारी
Mubarik ajnabiआमेट : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आक्या में नो बेग डे के अंतर्गत बालको को राजस्थान के इतिहास की जानकारी प्रदान की गई. संस्था प्रधान कृष्णकुमार ने बालको का मार्गदर्शन किया व गोकुल राम ने मेवाड के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए तीर्थ स्थल, वीरता त्यौहार आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा बालको को अपनी पुस्तको के अलावा भी ज्ञान प्राप्त करवाया गया.
इस बीच विद्यालय के शिक्षक भंवर सिंह चुंडावत, गोकुल राम, सुरेन्द्र सिंह, भादर राम, आरती बोलिवाल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही पूजा भोई, तृप्ति डाबोडिया, सोनू परिहार, प्रेरणा खटीक उपस्थित रहे. उक्त जानकारी श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को दी.