आमेट

आमेट : बड़ी कार्यवाही : अवैध रूप से कुएं के निर्माण कार्य को रोककर विस्फोटक सामग्री की जब्त

Mubarik ajnabi
आमेट : बड़ी कार्यवाही : अवैध रूप से कुएं के निर्माण कार्य को रोककर विस्फोटक सामग्री की जब्त
आमेट : बड़ी कार्यवाही : अवैध रूप से कुएं के निर्माण कार्य को रोककर विस्फोटक सामग्री की जब्त

आमेट : (Mubarik ajnabi...)  तहसील के ग्राम पंचायत गोवल के गांव देवा जी का गुड़ा में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी  द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर गांव के बिलानाम नाले में अवैध रूप से कूड़े का निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुएं के खुदाई में प्रयुक्त बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की। जानकारी के अनुसार देवा जी का गुड़ा गांव के गणपत सिंह पिता सोहन सिंह एव पुष्पेंद्र सिंह पिता गणपत सिंह द्वारा  बिलानाम नाले में अवेध रूप से कुएं की खुदाई का कार्य व निर्माण  किया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर उप खंड अधिकारी निशा सहारण,पटवारी सुप्रिया सिंह, जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जेईएन ओम प्रकाश बैरवा, पुलिस थाने से हैड कांस्टेबल पदम सिंह, कास्टेबल रणवीर सिंह,यश पाल सिंह आदि मौके पर पहुंचे। जंहा गांव के बीच बिलानाम भूमि पर बहने वाले नाले में कुएं की खुदाई का काम चल रहा था।

उपखण्ड कार्यालय के कार्मिकों को देखकर आरोपी गणपत सिंह और मजदूर मौके से फरार हो गए तथा खुदाई के उपकरण क्रेन, जनरेटर,सहित बड़ी संख्या में कुएं की खुदाई में प्रयुक्त विस्फोटक सामग्री जिनमें 305 गुल्ले ,248 ईडी टोपी , करीब 40 मीटर लाल बत्ती विस्फोटक को पुलिस थाना आमेट को सुपुर्द किया और अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिया।वही उक्त कुएं को जलदाय विभाग के अधिकारी ओमप्रकाश बैरवा व पंचायत कार्मिकों को सुपूर्द किया। मौके पर विस्फोटक सामग्री में 305 गुल्ले,248 ईडी टोपी,करीब 40 मीटर लाल बत्ती को पुलिस थाना आमेट को सुपूर्द किया और अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिया। इस अवसर पर पंचायत के भरत सिंह,जय सिंह,पंचायत समिति सदस्य डालू राम भील,जेठू सिंह,इन्द्र सिंह,करण सिंह,सुरेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह निर्मल सिंह,विष्णु दास, मोपात सिंह,लक्ष्मण गुर्जर,जय सिंह , उत्तम गुर्जर आदि उपस्थित थे।

इनका कहना है... :  उपखंड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत गोवल के देवा जी का गुड्डा में अवैध रूप से किए जा रहे कुए निर्माण को रुकवा कर उक्त कुएं को जलदाय विभाग ने पंचायत के सुपुर्द कर दिया है। पंचायत द्वारा कुएं का निर्माण करा उसके पानी का सदुपयोग गांव के लिए योजनाबद्ध तरीके से शुरू कराने के लिए कहा गया है।

ओम प्रकाश बेरवा सहायक अभियंता

जलदाय विभाग आमेट

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News