आमेट

आमेट वाणी : देश सेवा में अग्रिम पंक्ति की केन्डेड है एनसीसी : कर्नल थॉमस के थॉमस

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट वाणी : देश सेवा में अग्रिम पंक्ति की केन्डेड है एनसीसी : कर्नल थॉमस के थॉमस
आमेट वाणी : देश सेवा में अग्रिम पंक्ति की केन्डेड है एनसीसी : कर्नल थॉमस के थॉमस

आमेट । नगर के मेला ग्राउंड के पास वीरवर पत्ता पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एनसीसी कैंपस का उद्घाटन कर्नल थॉमस के थॉमस सीओ 2 राज आर एंड वी रेजीमेंट एनसीसी नवानिया वल्लभनगर जिला उदयपुर के द्वारा किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर आनंद कुमारी ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस नए विद्यालय भवन में तहसील मुख्यालय पर पहला एनसीसी कैडेट तैयार करने के लिए विद्यालय में सुविधाजनक कैंपस बनवाया गया। जिसका उद्घाटन कर्नल थॉमस के थॉमस के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कर्नल थॉमस थॉमस ने एनसीसी कैंडेड सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा की एनसीसी देश की सुरक्षा के अगली पक्की में हमेशा खड़ी रहती है। केन्डेड के अपने जीवन में यह बड़े गौरव की बात है हम सभी एनसीसी के सदस्य हैं तथा आगे भी आप इस विग कैंपस में रहते हुए अपने जीवन के साथ ही देश सेवा में हमेशा अग्रणी रहेंगे। यह मुझे पूर्ण विश्वास की आप जिंदगी में हमेशा देश सेवा कर अपना नाम रोशन करेंगे। एनसीसी विग केम्पस उद्घाटन के अवसर कर्नल सहित एनसीसी के एसडीएम गोरर्निया बीपी ,एसडीएम सॉन्ग सिंह चौहान साथ में थे विद्यालय परिवार द्वारा का जोश खरोश के साथ स्वागत सत्कार किया तथा एनसीसी केन्डेड के द्वारा कर्नल कॉमर्स के थॉमस को गार्ड ऑफ ओनर्स देकर गुलदस्ते भेंट किए। इस अवसर पर थॉमस ने पूरे एसएससी कैंपस का निरीक्षण किया तथा विद्यालय परिवार को दिशा निर्देश देते हुए इस कैंपस को पूरी तरह से एनसीसी ट्रेनिंग कैंप को अच्छा केंपस बताया। इस अवसर पर वीर पत्ता पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी ज्ञानेंद्र सिंह चुण्डावत, प्रिंसिपल सत्यप्रकाश सिंह, विकास चौहान, एडवोकेट धीरेंद्र सिंह चुंडावत, मदनलाल पुरोहित, प्रकाश बुनकर आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन जन्मेजय सिंह चुंडावत द्वारा किया गया।

आमेट वाणी : देश सेवा में अग्रिम पंक्ति की केन्डेड है एनसीसी : कर्नल थॉमस के थॉमस

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News