आमेट
आमेट अपडेट : कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल कच्छारा का आकस्मिक निधन : आमेट में छाई शोक की लहर
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । कांग्रेस के पूर्व राजसमंद जिलाध्यक्ष एवं आमेट पंचायत समिति के पूर्व प्रधान आमेट-कुंभलगढ़ क्षेत्र के कांग्रेस के आधार स्तंभ रहे लोकप्रिय तथा जनप्रिय समाजसेवी श्री कन्हैयालाल कच्छारा के हुए आकस्मिक निधन पर नगर के इंकाजनो ने उनकें छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया। श्री कच्छारा के निधन की खबर सुनकर क्षेत्र मे शोक की लहर छा गई। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह राव, पूर्व पार्षद महेंद्र पूर्बिया, पूर्व पीसीसी सदस्य गोपाल जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष ललीत गेलडा, भारत भूषण त्रिवेदी, विजय सिंह काकु, भैरूसिंह, गुलाब सिंह, मानसिंह, भंवर सिंह,महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406