आमेट
आमेट समाचार : बसंत पंचमी पर्व पर सरस्वती माँ का किया पूजन
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । राउमावि आमेट के मित्र मंडल परिसर में निर्मित सरस्वती मंदिर में सरस्वती माता का विशेष श्रृंगार करवाकर मंदिर में पूजन किया। कार्यक्रम प्रभारी मुकेश वैष्णव ने बालकों को ऋतु परिवर्तन में बसंत पंचमी पर्व का महत्व बताया। इस अवसर पर हैड टीचर प्राध्यापक प्रकाश चन्द्र प्रजापत, शिक्षक मुकेश वैष्णव, कल्पना शर्मा, जगदीश चंद्र महात्मा, नलिना चोरड़िया, मीरा सैनी, ओम सिंह, रणवीर वैष्णव, रोशन खटीक आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406