उत्तर प्रदेश

UP Government : योगी सरकार आने के बाद कुल इतने अपराधियों का हुआ एनकाउंटर, मेरठ में मारे गए सबसे ज्यादा बदमाश

Pushplata
UP Government : योगी सरकार आने के बाद कुल इतने अपराधियों का हुआ एनकाउंटर, मेरठ में मारे गए सबसे ज्यादा बदमाश
UP Government : योगी सरकार आने के बाद कुल इतने अपराधियों का हुआ एनकाउंटर, मेरठ में मारे गए सबसे ज्यादा बदमाश

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे आरोपी का भी यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. अब तक दो आरोपियों को एनकाउंटर के जरिए मौत के घाट उतारा गया है. पिछले कुछ सालों में यूपी में लगातार एनकाउंटर कल्चर तेजी से बढ़ता दिख रहा है. योगी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में सैकड़ों बदमाशों का एनकाउंटर हो चुका है. 

योगी सरकार ने साल 2017 से लेकर अब तक यूपी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये ताबड़तोड़ 178 के अपराधियों के एनकाउंटर किए हैं. जिनमें से अधिकतर बदमाश इनामी हैं. वहीं, सबसे ज्यादा बदमाशों का एनकाउंटर मेरठ में किया गया है, जिनकी संख्या 3 हजार से ज्यादा है. योगी सरकार में सबसे पहला एनकाउंटर 27 सितंबर, 2017 में मंसूर पहलवान का किया गया था, जोकि सहारनपुर का रहने वाला था. मंसूर पर 50 हजार रुपये का इनाम था.

साल 2017 से 2023 तक बदमाशों पर की गई पुलिस कार्यवाही का विवरण

20 मार्च, 2017 से लेकर 20 फरवरी, 2023 तक यूपी पुलिस ने बदमाशों पर कठोर कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस कार्यवाही की कुल संख्या 10,713 है. पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की संख्या 22,955 है. पुलिस कार्यवाही में घायल हुए अभियुक्तों की संख्या 4,859 है. पुलिस कार्यवाही में मारे गए अभियुक्तों की संख्या 176 है, जिसमें उमेश पाल हत्याकांड के दो अपराधियों के एनकाउंटर को मिलाने के बाद यही संख्या 178 हो जाती है. पुलिस कार्यवाही में घायल हुए पुलिसकर्मियों की संख्या 1,416 है. वहीं, शहीद हुए पुलिसकर्मियों की संख्या 13 है, जिसमें उमेश पाल हत्याकांड में एक सिपाही भी शहीद हुए थे, जिसको मिलकर ये संख्या 14 हो चुकी है.

यूपी में किये गए बदमाशों पर कार्रवाई का विवरण

यूपी के 10 जिलों में पुलिस की तरफ से बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है. इनमें आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ कमिश्नरी, गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी, वाराणसी कमिश्नरी, कानपुर कमिश्नरी, आगरा कमिश्नरी, गाजियाबाद कमिश्नरी और प्रयागराज कमिश्नरी शामिल हैं.

1. आगरा में पुलिस ने 1,844 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 4,654 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 258 बदमाश घायल हुए हैं. 14 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 55 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और कोई पुलिसकर्मी शहीद नहीं हुआ है.
2. प्रयागराज में पुलिस ने 338 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 739 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 101 बदमाश घायल हुए हैं. 9 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, जिसमें उमेश पाल हत्याकांड के दो आरोपी शामिल हैं. वहीं, 16 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और एक पुलिसकर्मी नरेंद्र शहीद हुआ है.
3. बरेली में पुलिस ने 1,497 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 3,410 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 437 बदमाश घायल हुए हैं. 7 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 296 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ है.
4. गोरखपुर में पुलिस ने 389 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 865 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 196 बदमाश घायल हुए हैं. 7 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 140 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और कोई पुलिसकर्मी शहीद नहीं हुआ है.
5. कानपुर में पुलिस ने 422 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 989 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 117 बदमाश घायल हुए हैं. 5 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 61 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और कोई पुलिसकर्मी शहीद नहीं हुआ है.
6. लखनऊ में पुलिस ने 499 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 1,224 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 331 बदमाश घायल हुए हैं. 11 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 122 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और कोई पुलिसकर्मी शहीद नहीं हुआ है.
7. मेरठ में पुलिस ने 3,152 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 5,967 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 1,708 बदमाश घायल हुए हैं. 63 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 401 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और कोई पुलिसकर्मी शहीद नहीं हुआ है.
8. वाराणसी में पुलिस ने 694 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 1,415 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 238 बदमाश घायल हुए हैं. 19 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 90 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और कोई पुलिसकर्मी शहीद नहीं हुआ है.
9. लखनऊ कमिश्नरी में पुलिस ने 81 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 153 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 66 बदमाश घायल हुए हैं. 8 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 17 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और कोई पुलिसकर्मी शहीद नहीं हुआ है.
10. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में पुलिस ने 676 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 1,305 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 702 बदमाश घायल हुए हैं. 9 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 49 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और कोई पुलिसकर्मी शहीद नहीं हुआ है.
11. वाराणसी कमिश्नरी में पुलिस ने 105 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 207 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 25 बदमाश घायल हुए हैं. 7 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 15 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और कोई पुलिसकर्मी शहीद नहीं हुआ है.
12. कानपुर कमिश्नरी में पुलिस ने 179 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 246 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 176 बदमाश घायल हुए हैं. 4 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 20 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं.
13. आगरा कमिश्नरी में पुलिस ने 310 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 842 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 80 बदमाश घायल हुए हैं. 6 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 28 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और 2 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं.
14. गाजियाबाद कमिश्नरी में पुलिस ने 414 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 711 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 366 बदमाश घायल हुए हैं. 6 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 99 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और कोई पुलिसकर्मी शहीद नहीं हुआ है.
15. प्रयागराज कमिश्नरी में पुलिस ने 113 बदमाशों पर कार्यवाही की है. 228 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 58 बदमाश घायल हुए हैं. 3 बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 7 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए हैं और कोई पुलिसकर्मी शहीद नहीं हुआ है.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News