उत्तर प्रदेश

बहू को जबरन ससुर के कमरे में भेजती थी सास, फिर शुरू होता था घिनौना खेल, पीड़िता ने बताई आपबीती

Pushplata
बहू को जबरन ससुर के कमरे में भेजती थी सास, फिर शुरू होता था घिनौना खेल, पीड़िता ने बताई आपबीती
बहू को जबरन ससुर के कमरे में भेजती थी सास, फिर शुरू होता था घिनौना खेल, पीड़िता ने बताई आपबीती

एक बहू के लिए उसका ससुराल उसका दूसरा घर होता है। जब वह अपना मायका छोड़ ससुराल आती है तो ये वहां के लोगों का फर्ज होता है कि वह अपनी बहू को घर जैसा एहसास कराए। उसे वही प्यार और सम्मान दें, लेकिन कई बार ससुराल के लोग बहू को इज्जत और प्रेम देना तो दूर, उस पर जुल्म करने लगते हैं। अब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का यह मामला ही ले लीजिए।

गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में एक हवस के पुजारी ससुर ने बहू की ही इज्जत लूट ली। आमतुर पर ससुर और बहू का रिश्ता बाप और बेटी की तरह होना चाहिए। लेकिन यहां तो ससुर की नियत बहू पर बिगड़ गई। हद तो तब हो गई जब खुद सास अपनी बहू को अपने पति के पास भेजती थी। बहू का आरोप है कि उसकी सौतेली सास उसे जबरन उसके ससुर के कमरे में भेजती थी। फिर ससुर भी इस मौके का पूरा फायदा उठाता था। वह बहू को कमरे में अकेला पाकर उसका रेप करता था। यदि बहू इस बात का विरोध करती तो वह उसे जान से मारने की धमकी देता था।

बहू ने बहू ने दर्ज की शिकायत

आरोपी मूल रूप से गोरखपुर के ही बेलघाट क्षेत्र का रहने वाला है। हालांकि वह अपनी फैमिली के साथ रामगढ़ताल इलाके में रहता है। ससुर की रोज रोज की इन गंदी हरकतों से तंग आकर बहू एक दिन थाने जा पहुंची। उसने अपने रेपिस्ट ससुर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कारवाई। पुलिस ने भी इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और ससुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ससुर की गिरफ़्तारी रविवार को हुई। रामगढ़ताल थाने ने आरोपी ससुर के खिलाफ बलात्कार से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया। अब जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं बहू और इसके परिजन अभी भी इस सदमे से उभर नहीं पाए हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News