उत्तर प्रदेश
सनसनीखेज खबर : बेटे की चाहत में माता-पिता ने दी 22 महीने की बेटी की बलि, रोंगटे खड़े कर देगी यह कहानी
Pushplataयूपी के गोंडा से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक माता-पिता बेटे की चाहत में इस कदर पागल हुए कि उन्होंने अपनी ही 22 महीने की बेटी की बलि दे दी और फिर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने तांत्रिक, उसकी पत्नी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बेटे की चाहत में माता-पिता ने बेटी की दी बलि
दरअसल, बेटे की चाहत में माता-पिता हैवान बन गए। उन्होंने अपनी मासूम बेटी की जान लेने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। उन्होंने उसकी बलि दे दी। बच्ची की शव खोडारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पता चला कि 16 सितंबर को एक बच्ची उसके घर से गायब हुई थी यह उसी का शव है। बच्ची का शव दो दिन बाद 18 सिंतबर को मिला था।
तंत्र-मंत्र के चक्कर में दी जान
पुलिस की जांच में पता चला कि अलगू नाम के शख्स ने अपनी साली प्रियंका के कहने पर अपनी बेटी की हत्या कर दी। वह बेटे की चाहत में गांव के ही रहने वाले तांत्रिक महंगी और उसकी पत्नी जोखना के संपर्क में था। उसने उन्हें झाड़-फूंक करने के लिए 5 हजार रुपये दिए थे। उनके ही कहने पर उसने अपनी बेटी की बलि दी थी।
आरोपी हुए गिरफ्तार
पूछताछ में बताया कि अगलू की साली ने बताया कि मंहगी तांत्रिक है। वब तंत्र-मंत्र करता है। उसने अलगू से बच्ची की बलि देने की बात कही। इसके बाद बेटे की चाहत में अलगू ने अपनी बेटी की बलि देकर उसकी जान ले ली। इस मामले में पुलिस ने अलगू, उसकी साली प्रियंका, तांत्रिक महंगी और उसकी पत्नी जोखना को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इन लोगों ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में मासूम की हत्या की है। इन लोगों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।