उत्तर प्रदेश
राम मंदिर अपडेट : तीन लाख 51 हजार दीपों से जगमगा उठी श्रीराम जी की नगरी : प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अयोध्या कार्यक्रम की रूपरेखा
paliwalwani.comअयोध्या । अयोध्या से फोटू झलकियां देखे... श्री रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 5 अगस्त 2020 को करने जा रहे है। इस मंगल कार्यक्रम को लेकर देश के साथ विदेशों में भी अनंत उल्लास का माहौल है। देश तथा प्रदेश में आज तथा कल दीपावली जैसी लहर दिखाई दे रही है। कल मंगलवार की शाम से ही जगमग हो उठा प्रदेश, कल रात तक जारी रहेगा। । Ayodhya Ram Temple News इस कारण अब राम नगरी में भी कौतूहल चरम पर है। रामजन्मभूमि पर राममंदिर के लिए भूमिपूजन तो आज बुधवार को होगा, लेकिन यह खुशी अयोध्या के साथ-साथ देशभर में राखी महोत्सव से ही छा गई।
● असंख्य दीपों से जगमगा उठी श्रीराम जी नगरी
अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है। अयोध्या धाम में 351000 दिए जलाए गए हैं। यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी है। राम की पैड़ी समेत अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर दिए जलाए गए। अयोध्या धाम के सभी मंदिरों में दिए जलाए गए हैं। वही श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में अब तक 30 करोड़ रुपये प्राप्त होने के समाचार मिले है। उक्त जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने पालीवाल वाणी बताया कि मेरे अनुमान के अनुसार, श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में 4 अगस्त 200 तक 30 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, कल तक हमारे पास भारत में रहने वाले लोगों से मोरारी बापू द्वारा उठाए गए 11 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड होगा। वहीं, 7 करोड़ रुपये विदेशों में रहने वाले लोगों से भी जुटाए गए हैं। हम तब तक बाहर से आने वाले दान को स्वीकार नहीं कर सकते हैं जब तक कि ट्रस्ट को एफसीआरए प्रमाणन प्राप्त नहीं हो जाता। इसलिए 7 करोड़ रुपये का दान तब तक अलग रखा जाएगा।
● प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अयोध्या कार्यक्रम की रूपरेखा
● आज 9.35 को दिल्ली से अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी
● 10.35 को लखनऊ पहुचेंगे
● 10.40 को हेलीकॉप्टर से अयोध्या एचयुपी जाएंगे
● 11.30 अयोध्या साकेत कॉलेज में
● 10.40 हनुमान गढ़ी दर्शन करेंगे
● 12.00 बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे
● 10 मिनट रामलला का पूजन दर्शन
● 12.15 बजे पारिजात वृक्षारोपण करेंगे
● 12.30 भूमि पूजन की शुरुआत
● 12.40 आधारशिला की स्थापना
● 2.15 को साकेत कॉलेज रवाना
● 2.20 को लखनऊ रवाना होंगे, भूमि पूजन के बाद देश की जनता को संबोधित कर सकते है पीएम मोदी, मोहन भागवत भी करेंगे संबोधन...!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406