उत्तर प्रदेश

नृत्य प्रतियोगिता दाऊ जी महाराज मन्दिर किला हाथरस पर आयोजित

paliwalwani
नृत्य प्रतियोगिता दाऊ जी महाराज मन्दिर किला हाथरस पर आयोजित
नृत्य प्रतियोगिता दाऊ जी महाराज मन्दिर किला हाथरस पर आयोजित

हाथरस. गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया रेवती मईया मेले में नृत्य प्रतियोगिता दाऊ जी महाराज मन्दिर किला हाथरस पर आयोजित कराई गई, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि में मीनू वार्ष्णेय, दीप्ति वार्ष्णेय, सुचेता जॉन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

विशेष अतिथि में शिव शंकर शर्मा विधुध विभाग, महिला थाना प्रभारी निशा रानी चौधरी, इन सभी अतिथियों का गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/ अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी ने अंगवस्त्र फूलमाला पहनाकर व सोसायटी का प्रतीत चिन्ह भेट कर सम्मानित किया.

कार्यक्रम के स्पॉन्सर नेंसी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मीतेश वार्ष्णेय, सखी ब्यूटी पार्लर की डायरेक्टर, सखी सीमा रही. इनका भी सोसायटी के अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाजसेवी जी ने अंगवस्त्र व फूलमाला पहनाकर व सोसायटी का प्रतीत चिन्ह भेट कर सम्मानित किया.

यह प्रतियोगिता दो कैटेगिरी में कराई गई, जूनियर व सीनियर, सीनियर बिंग में प्रथम स्थान लवी वार्ष्णेय, दूसरे स्थान पर दीपक खत्री व तृतीय स्थान पर मन्दाकनी रही. इसी क्रम में जूनियर में प्रथम स्थान गौरी वर्मा, दूसरे स्थान पर काव्या अग्रवाल, तृतीय स्थान पर अनन्या गुप्ता रही जजमेंट अलीगढ़ से पधारे सोनू सैनी जी ने किया और मंच संचालन रन सिंह सिसोदिया जी ने किया.

गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाजसेवी जी द्वारा सभी बच्चों को ट्रॉफी मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. सीनियर प्रथम स्थान को नगद छः सौ रुपए व एक चांदी का सिक्का और जूनियर प्रथम स्थान को पांच सौ रुपए नगद दिए गए.

रामेश्वर उपाध्याय व मंजू शर्मा द्वारा रुपए व सिक्का भेट किया गया और जिन बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. उन सभी बच्चों को ट्रॉफी व मेडल प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया और स्पेशल प्राफोमस एक से बड़कर एक प्रस्तुति दी गई. इन बच्चों के डांस टीचरो को भी सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया, बच्चों के सम्मान में दो लाइन कहीं,

ख्वाब उन्ही के पूरे होते है, जिनके सपनों में जान होती है...! 

पंखों से कुछ नही होता, होंसलो से उड़ान होती है...!! 

रेवती मईया मेले में डांस प्रतियोगिता का ऐसा प्रोग्राम पहली बार हुआ जब से रेवती मईया का मेला शुरू हुआ है, तब से अब तक का पहला वर्ष 2024 में प्रोग्राम हुआ. हाथरस की जनता ने कहा ऐसा प्रोग्राम पहले कभी नही हुआ, जो इस बार नृत्य प्रतियोगिता का प्रोग्राम हुआ है. गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/ अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा युवा वरिष्ठ समाजसेवी जी ने वर्ष 2023 में दाऊजी मेले में भव्य देवी जागरण कराया ओर इस बार रेवती मईया में मेले नृत्य प्रतियोगिता आयोजित कराई.

दोनो ही मेले में पंडित गोपाल शर्मा जी ने रिकॉर्ड तोड दिया, ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नही हुआ हजारों की संख्या में देर रात भीड़ रही, गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा युवा वरिष्ठ समाजसेवी के सौजन्य में प्रतिभा शुक्ला, महिला कल्याण, बाल विकास, एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रेवती मईया मेले का उदघाटन कराया गया. पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी जी चार चांद लगा दिए. 

सहयोगी टीम में डॉली पहलवान, पंडित गिरधारी मिश्र, कमल गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, नवीन शर्मा, अतुल आँधीवाल, नीरज वार्ष्णेय, धीरज वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहें, गोपाल वेलफेयर सोसायटी, एक से बड़कर एक कार्यक्रम करती रहती है. यह हाथरस की 1 संस्था है, सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और लोगों ने कहा ऐसे ही आगे बढ़ती रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News