उज्जैन

उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद का जावद, मनासा और गरोठ में लाड़ली बहनों ने किया आत्मीय स्वागत

Paliwalwani
उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद का जावद, मनासा और गरोठ में लाड़ली बहनों ने किया आत्मीय स्वागत
उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद का जावद, मनासा और गरोठ में लाड़ली बहनों ने किया आत्मीय स्वागत

आपके स्वागत (चंदन) के उत्साह से सरोबार होकर मैं महक रहा हूं : कैलाश विजयवर्गीय

उज्जैन : Sanyam jain

विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए प्रदेश भर में भाजपा द्वारा जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही है. आज उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा अपने द्वितीय दिवस विधानसभा जावद, मनासा होते हुए गरोठ पहुंची. जहां पर यात्रा का आम जनता ने आत्मीय स्वागत वंदन और अभिनंदन किया.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उज्जैन संभाग की यात्रा का नेतृत्व कर रहे, माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान लगभग 15 जगह जनसभा, 150 से अधिक जगह पर स्वागत मंच एवं 5 बड़ी आम सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसान, दलित, महिला, बुजुर्ग और बच्चों के लिए कई योजनाएं बनाकर एक लोक कल्याणकारी राज्य स्थापित किया है. 

श्री विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए आम मतदाताओं से प्रदेश में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील करते हुए जन आशीर्वाद मांगा. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि एक समय वह था. जब हमारी पुरानी पीढ़ियों ने मंदिरों को टूटते एवं लूटते हुए देखा था. लेकिन हम बहुत खुश नसीब है कि हमने भाजपा के राज में मंदिरों को पुनः बनते हुए देखा है. 

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश मंगलयान, चंद्रयान और अब सूर्य पर भी पहुंच रहा है. भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश का आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है. एक समय में जब मध्य प्रदेश में मिस्टर बंटाधार की सरकार थी तब लोग सड़क,पानी और बिजली के लिए तरसते थे. लेकिन भाजपा सरकार में सड़के चकाचौंध, बिजली 24 घंटे और हर घर नल से जल पहुंच गया है. भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को एक बीमारू राज्य से विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है.

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उत्साह उल्लास और उमंग से भरे आत्मीय स्वागत के लिए श्री विजयवर्गीय ने आम जनता का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि आपके स्वागत (चंदन) के उत्साह से सरोबार होकर मैं महक रहा हूं.

बता दे कि, आज जन आशीर्वाद यात्रा जिस भी मार्ग से गुजरी वह मार्ग भगवामय में हो गया और जगह-जगह ग्राम वासियों ने केलों के पत्तों से सजे हुए वंदन द्वारा बनाकर यात्रा का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया. तो वहीं जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लाडली बहनों के समूह ने मानव श्रृंखला बनाकर यात्रा का स्वागत किया और भाजपा सरकार को धन्यवाद दिया. 

इस दौरान सभी भांजे और भांजियों ने भी यात्रा का स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जन आशीर्वाद यात्रा में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा जी, मंत्री श्री मोहन यादव मंत्री, श्री जगदीश देवड़ा, मंदसौर नीमच सांसद श्री सुधीर गुप्ता, भाजयुमो पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा, उज्जैन संभाग यात्रा के प्रभारी बंसीलाल गुर्जर, सह प्रभारी श्री तेज बहादुर सिंह चौहान सहित भाजपा के जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, वरिष्ठजन,कार्यकर्ता और क्षेत्रीयता नागरिक मौजूद रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News