उज्जैन
पति की मौत के बाद बहु ने लगाया सास-ससुर-ननद पर परेशान करने का आरोप
paliwalwani.com
उज्जैन. पति की मौत के बाद वैसे ही महिला दुखी और असहाय हो जाती हैं, ऐसे में अगर उसकी सास-ससुर के साथ ननद भी परेशान और प्रताड़ित करे तो बहु को मजबूरीवंश पुलिय की शरण लेना ही पड़ती हैं. एक ऐसा ही मामला उज्जैन की महिला अंचल सोनी पति स्वर्गीय विक्रम सोनी निवासी कन्हैयालाल मनाना मार्ग छोटा सराफा उज्जैन द्वारा उज्जैन पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ला और सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह को लिखित शिकायत कर न्याय की मांग की है. शिकायतकर्ता श्रीमती आंचल सोनी द्वारा बताया गया श्रीमती पदमा सोनी जो कि मेरी सास है श्रीमती राजश्री हलदर श्रीमती प्रतिभा सिंह मेहरा ज्योति मेरी ननद के द्वारा मेरे और मेरे पुत्र के खिलाफ बार-बार जाकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कर हमें प्रताड़ित कर रहे हैं और हमें हमारी प्रॉपर्टी से बेदखल करने की साजिश रच रहे हैं. साजिशकर्ता के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई कर न्याय दिलाने का कष्ट करें.
बाईट : पीड़ित श्रीमती अंचल सोनी
● जगदीश परमार की खास खबर उज्जैन...✍️