उदयपुर

ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का 20 वाँ परिचय सम्मेलन आगामी 12 सितंबर को मावली में आयोजित होगा

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का 20 वाँ परिचय सम्मेलन आगामी 12 सितंबर को मावली में आयोजित होगा
ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का 20 वाँ परिचय सम्मेलन आगामी 12 सितंबर को मावली में आयोजित होगा

उदयपुर. उदयपुर मेवाड पालीवाल, मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के तत्वावधान में आगामी 12 सितंबर 2021 को उदयपुर की मावली तहसील के शनिदेव मंदिर के प्रांगण में प्रात : 9 : 00 से दोपहर 1 : 00 बजे तक सतत् 20 वाँ परिचय सम्मेलन जिला प्रशासन की गाइड लाईन और सोशल डिस्टेंसिंग के पालना अनुसार आयोजित किया जायेगा तथा इसके पुर्व दिनांक 8 सितबर 2021 को समिति के संस्थापक सचिव श्री एच आर पालीवाल द्वारा 25 वर्षो से सतत् ब्राह्मण बंधुओ की गौरवमाय सेवाओ से स्वःप्रेरित माँ गायत्री/वानप्रस्थ आश्रम दीक्षा समारोह गायत्री शक्ति पीठ, सर्वरितु विलास उदयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जायेगा. समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल की सहमति से समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश नंदवाना ने पालीवाल वाणी को बताया कि उक्त दोनो कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु 5 सदस्यीय टीम का गठन हेतु 11 जुलाई 2021 को प्रात : 10 : 00 बजे श्री परशुराम पार्क हिरण मगरी सेक्टर 11 में एक आवश्यक बैठक आहुत की गई हैं. जिसमे ब्राह्मण बंधु अपने-अपने विचार एवं महत्वपूर्ण सुझाव व्यक्त करेंगे व परिचय सम्मेलन के फॉर्म वितरण एवं संग्रह किये जायेंगे. उक्त जानकारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विष्णुशंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल संवाद 8003726775, 7976289944 पर संपर्क कर आवश्यक चर्चा कर सकते हैं. 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News