उदयपुर

दुखद खबर : मेनारिया समाज के युवा सीए श्री नीतेश व्यास - मेनारिया का असामयिक निधन

राजेन्द्र कुमार पानेरी-चंद्रशेखर मेह
दुखद खबर : मेनारिया समाज के युवा सीए श्री नीतेश व्यास - मेनारिया का असामयिक निधन
दुखद खबर : मेनारिया समाज के युवा सीए श्री नीतेश व्यास - मेनारिया का असामयिक निधन

उदयपुर : मेनारिया ब्राह्मण समाज चिरवा के समाजसेवी श्री कालूराम पिता जमनाशंकर जी मेनारिया के सुपूत्र युवा सेवाभावी सीए श्री नीतेश व्यास-मेनारिया का असामयिक दुखद निधन दिनांक 24 अप्रैल 2021 शनिवार को हो गया है. आप अपने पीछे भरापूरा परिवार छोडकर स्वर्गलोक की ओर प्रस्थान कर गए. इस दुखद समाचार को सुनकर मेनारिया समाज में गहरा शोक छा गया. आपके निधन से मेनारिया समाज को अपूरणीय क्षति हुई, समाजसेवी सर्वश्री रविशंकर मेहता, चंद्रशेखर मेहता, राजेन्द्र कुमार पानेरी, भगवती मेनारिया, ललित मेनारिया, राकेश नागदा, गणपत मेहता, लोकेश जोशी, ओम पानेरी, राजेश जोशी, सुमित जोशी आदि ने कहा कि यह केवल एक परिवार के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण समाज और पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. आप सर्वश्री भावीन व्यास के पूजनीय पिताजी एवं विनोद व्यास के भाई थे. उक्त जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेन्द्र कुमार पानेरी एवं श्री ललित मेनारिया ने पालीवाल वाणी को दी. 

● मां भारती ने अपना सुयोग्य, हीरे जैसी बेटा को खो दिया

सीए श्री नीतेश व्यास हर महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहते थे और हमारा उत्साहवर्धन करते थे. सीए श्री  व्यास ने समाज के उत्थान और मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. सीए श्री  व्यास के निधन से मां भारती ने अपने सुयोग्य, हीरे जैसी बेटा को खो दिया. असामयिक निधन पर मेनारिया, पालीवाल समाज स्तब्ध है, शोकाकुल है. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार और प्रशसंकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो दिवंगत की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे.

●  शोकाकुल : श्रीमती नीलम देवी मेनारिया-धर्मपत्नी, भावीन-पुत्र, स्व. श्रीगणेशी बाई-जमनाशंकर जी (दादी-दादाजी), दुर्गा देवी-कालुलाल जी-लाजी (माता-पिताजी), विनोद (भाई) आशा-रवीश जी (बहन-बहनोई), भोलीबाई-स्व. जगन्नाथ जी (बड़े दादी-दादाजी), स्व. पुष्पा देवी-चतुर्भूज जी, शांता बाई-जगदीश जी, राजू बाई-प्रकाश जी, सुमन-कमलेश जी (भुआ-फुफाजी), एवं समस्त व्यास-मेनारिया परिवार चिरवा, राजस्थान

●  ननिहाल पक्ष : श्रीलाल जी-बाबु बाई (नाना-नानाजी) धर्मेन्द्र जी-हंसा बाई (मामा-मामाजी), मुकेश जी-सरस्वती देवी (मौसा-मौसीजी) 

●  ससुराल पक्ष : ललिता देवी-देवीलाल जी (सास-श्वसूर जी), ज्योति-कमलेश जी (साला-सलहज), दीपिका जी-देवेन्द्र जी (दीदी-साढूजी)

●  मोबाईल संवाद : 9413342555, 9772066777

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- राजेन्द्र कुमार पानेरी-चंद्रशेखर मेहता...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News