उदयपुर

मेवाड ,पालीवाल ,मेनारिया,नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति ने मल्टी कलर पेज विमोचन का किया

Sunil Paliwal-Pulakit Purohit
मेवाड ,पालीवाल ,मेनारिया,नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति ने मल्टी कलर पेज विमोचन का किया
मेवाड ,पालीवाल ,मेनारिया,नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति ने मल्टी कलर पेज विमोचन का किया

उदयपुर। मेवाड, पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर द्वारा 29 जनवरी 2020 को संपन्न हुए 18 वाँ परिचय सम्मेलन की विवाह योग्य युवक-युवतियो के बायोडेटा कि पुस्तिका के प्रथम मल्टी कलर पेज का विमोचन  9 फरवरी 2020 रविवार को दोपहर 1 बजे उदासीन आश्रम गंगु कुण्ड आयड उदयपुर में वीऱ चक्र श्री दुर्गाशंकर पालीवाल की अध्यक्षता, मुख्यअथिति श्री मधुसुदन पालीवाल के आतिथ्य में किया गया। समिति के संस्थापक सचिव श्री एच.आर.पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस परिचय पुस्तिका में 52 पृष्ठो के माध्यम से इस पुस्तिका में 100 से अधिक युवक व 23 युवतियो के बायोडेटा प्राप्त होने पर बहुत ही सुंदर ओर आकर्षित करती हुए पुस्तिका का विशेषांक प्रकाशित होने जा रहा है। जिसमें आपके सहयोग के माध्यम से संदेश/विज्ञापन। मीटिंग की जानकारी/आय-व्यय आदि इत्यादि की जानकारी समाहित की गई है। हमारा प्रयास छोटा जरूर है लेकिन आपके माध्यम से हमेशा बड़ा बना जाता है। आप सभी सहयोगकर्ता का समिति प्रबंधक की ओर से आभार। समिति के प्रवक्ता श्री नरेन्द्र कुमार जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि बैठक में एक जोडे कि बुकिंग भी कि गई व इसी के साथ समिति के सभी पदाधिकारीयो ने निर्णय लिया कि आगामी अक्षय तृतीया 26 अप्रैल 2020 रविवार को 6 वाँ सामुहिक विवाह व 7 वाँ यज्ञोपवित्र संस्कार  करने का निर्णय लिया गया साथ ही जोडे के माता-पिता को सभी सदस्यो ने बधाई दी साथ ही सभी सदस्यो से अनुरोध किया कि इस 6 वाँ सामुहिक विवाह व जनेऊ संस्कार हेतु ज्यादा से ज्यादा जोडे व बटुक को प्रेरित करने का प्रयास करने का निर्णय लिया। विमोचन में सर्वश्री ओमप्रकाश नंदवाना, यशवंत पालीवाल, विष्णुशकंर पालीवाल, महेन्द्र दवे, रूपनारायण दाधिच, नाथुलाल शर्मा, हेमंत नागदा, मदनगोपाल दशोरा, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती चंद्रकला दशोरा, कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल आदि मौजूद थे। साथियो 18 वीं पुस्तिका जल्दी ही 15 फरवरी 2020 को आप सभी को उदासिन आश्रम गंगु कुण्ड आयड में दोपहर 12 बजे से 3 तक वितरण की जाएगी। अधिक जानकारी हेतु श्री ओमप्रकाश नंदवाना मोबा. 8003726775, श्री रामचंद्र पालीवाल मोबा. 9414251975, श्री एच.आर.पालीवाल मोबा. 9660983434 पर संपर्क करे। 

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Pulakit Purohit...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News