उदयपुर
पालीवाल समाज के खूबशंकर पालीवाल का निधन
Paliwalwani
उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के श्री खूबशंकर पिता स्वर्गीय भवानी शंकर जी पालीवाल (ग्राम आमली) का निधन आज दिनांक 31 जुलाई 2021, शनिवार को हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज 31 जुलाई 2021 शनिवार को 10:30 बजे निज निवास नाकोड़ा नगर, कालका माता रोड, उदयपुर से अशोक नगर उदयपुर मोक्षधाम पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री राकेश पालीवाल एवं योगेश पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे.