उदयपुर
उदयपुर में मची आजादी की धूम-कई प्रतिभाओं को मिला सम्मान
Mahaveer Vyas...✍️हरीश पालीवाल, अंबालाल मेनारिया, संजय पानेरी, कुलदीपक पालीवाल, लक्षित पालीवाल पुरस्कृत
उदयपुर। स्वाधीनता दिवस पर उदयपुर संभाग स्तरीय समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम सहित पूरे भारतवर्ष में पर हर्षोंउल्लास, धूमधाम के साथ आजादी का जश्न्न मनाया गया। समरोह में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 69 जनों को विशेष रूप से मुख्श् अतिथि राज्य गृहमंत्री श्री गुलाबख्ंद कटारिया ने सलामी ली। समारोह में शहर के स्कुली बच्चों ने शानदार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कई करतब दिखाएं। ओर व्यायाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तृति से सबका मन मोह लिया। जिला कलेक्टर श्री विष्णुचरण मल्लिक ने पालीवाल वाणी को बताया कि राष्ट्रगान से समारोह का समापन के साथ जिला स्तरीय समारोह में जिले क विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित करने वाले 69 जनों को पुरस्कृत किया। जिसमें विशेष रूप से बाल कल्याण समिति उदयपुर सदस्य श्री हरीश पालीवाल, राजस संघ की मुख्य लेखाधिकारी सीमा गीतेश श्री, पशुपालन प्ररिक्षण संस्थान के वरिष्ठ सहायक राजेश व्यास, ब्राह्मणों का खेड़ा ग्राम विकास अधिकारी रामस्परूप मीणा, जिला परषिद के वाहन चालक अंबालाल मेनारिया, आलोक विद्यालय के व्याख्याता संजय पानेरी, सेवानिवृत्त शिक्षक ललिताशंकर दवे, एनसीसी आई राजीव दवे, स्पोटर्स कुलदीपक पालीवाल, लक्षित पालीवाल, पत्रकारिता के क्षेत्र में सतीश शर्मा, अमित राव, सहित विभिन्न संस्थाओं में बाल कल्याण समिति उदयपुर, निरमा लिमिटेड मादड़ी को भी पुरस्कृत किया गया।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो- महावीर व्यास...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*