उदयपुर
शोक संदेश : मेनारिया समाज उदयपुर के समाजसेवी श्री लोकेश चंद्र मेहता का निधन, अंतिम यात्रा कल
राजेन्द्र कुमार पानेरी, चंद्रशेखर मे�
उदयपुर । मेनारिया ब्राह्मण समाज उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लोकेश चंद्र मेहता सुपुत्र ब्रह्मलीन श्रीमती सरस्वती देवी एवं ब्रह्मलीन श्री भंवरलाल जी मेहता (सेवानिवृत्त शिक्षक) का असामयिक निधन दिनांक 4 अप्रैल 2021 सायंकाल को हो गया । जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 5 अप्रैल 2021 को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास 258, संजय गांधी नगर, सेक्टर 8 उदयपुर से सवीना मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
● शोकाकुल : श्रीमती मनोरमा (धर्मपत्नी ) रविशंकर-राजकुमारी, भगवतीलाल-मीरा (अनुज-अनुजवधू ) हेमलता-बृजमोहन जी पानेरी, प्रेमलता-यशवंत जी मेनारिया (बहन-बहनोई), रेखा पति व स्व. श्री मदन मोहन जी पानेरी (पुत्री), गौरव-सुमन, जितेंद्र-भव्या (पुत्र-पुत्रवधू ) संजय-निधि, निखिल (भतीजा-भतीजा बहू) प्रतिभा-सुमित जी, शालिनी-दिलीप जी, भावना-धीरज जी, नलिनी-गजेंद्र जी (भतीजी-दामाद), श्रीमती रेणू पति व स्व. श्री विनय जी जोशी, उर्मिला-युगल जी जोशी (भानजी-दामाद) हरीश-नीतू, नितिन-शिवानी, मोहित-संतोष (भांजा व वधू ) जय, नील, हितार्थ, नकुल राज (पौत्र ) वेदांत पानेरी (दौहित्र)
● ससुराल पक्ष : श्री गोपाल जी नागदा, श्री रोहित जी (पिपलिया रावजी, मध्यप्रदेश)
● ननिहाल पक्ष : पानेरी श्री त्रिभुवनलाल जी, नीलकंठ जी, मदन जी, विष्णु जी (नजरबाग, उदयपुर) एवं समस्त परिवार
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- राजेन्द्र कुमार पानेरी, चंद्रशेखर मेहता...✍️