उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री मांगीलाल पालीवाल का निधन, अस्थि संचय 20 मई को
Mrs. Tara Devi Paliwal![शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री मांगीलाल पालीवाल का निधन, अस्थि संचय 20 मई को शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री मांगीलाल पालीवाल का निधन, अस्थि संचय 20 मई को](https://cdn.megaportal.in/uploads/old/1_1621335516-condolence-message-socialist-of.jpg)
उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के समाजसेवी श्री मांगीलाल पिता मोतीलाल जी पालीवाल (ग्राम. बड़ा भाणुजा) हाल मुकाम निज निवास उदयपुर का दिनांक 18 मई 2021 को निधन हो गया. जिनका अंतिम दाह संस्कार दिनांक 18 मई 2021 को अशोक नगर मोक्षधाम पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री हर्ष पालीवाल, हेमंत पालीवाल, भावना पालीवाल (पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजसमंद, विप्रो फाउंडेशन की प्रदेश सचिव, पूर्व महिला अध्यक्ष उदयपुर) के पुजनीय पिताजी एवं नक्श, मुकुंद के दादाजी और अनिकेत के नानाजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज के समाजसेवी श्री विजय बागोरा-आमेट एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, बडगांव, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.
● अस्थि संचय :दिनांक 20 मई 2021 को सुबह 7 : 30 बजे अशोक नगर मुक्तिधाम पर अस्थि संचय का कार्यक्रम रखा गया हैं.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️