उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रजनीकांत बागोरा का निधन
paliwalwani.comउदयपुर. पालीवाल ब्राहमण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रजनीकांत ब्रह्मलीन सुंदरलाल जी बागोरा (पालीवाल) तालाकुंची वाले निवासी नाथद्वारा, हाल मुकाम, सेक्टर नंबर 3, हिरण मगरी, उदयपुर का आकस्मिक निधन दिनांक 23 जून 2021, बुधवार को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री कुलदीप बागोरा के पूजनीय पिताजी एवं भंवरलाल बागोरा, शांतिलाल बागोरा, चंद्रकांत बागोरा, बालकृष्ण बागोरा के भ्राताश्री थे. आप श्री रजनीकांत जी बागोरा कई श्रेष्ठ मानवीय गुणों से ओतप्रेत थे. आप निहायत सरल, शिष्ट, विनम्र व्यक्ति थे. आप हंसमुख, मृदुभाषी, व्यवहारिक, मेहनती और मिलनसार जिंदा दिल इंसान थे. हम आनंदकंद प्रभु श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वह ब्रह्मलीन आत्मा को वह गोलोक में स्थान व रोते बिलखते परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति, सामर्थ्य और धैर्य प्रदान करें. उक्त जानकारी श्री महेश जोशी मीडिया प्रभारी उदयपुर, एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल बड़गांव, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया...✍️