उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती ज्योति बाई पालीवाल का निधन
तारादेवी पालीवालगोगुंदा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री गणेशलाल जी पालीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति बाई पालीवाल (ग्राम. मजावड़ी) का आज दिनांक 23 जून 2022 को आकस्मिक निधन हो गया हैं. जिसकी अंतिम यात्रा निज निवास ग्राम. मजावड़ी गोगुंदा वाया सायरा, राजस्थान से कल दिनांक 24 जून 2022 को सुबह 10 : 00 बजे मजावड़ी गोगुंदा के पास मोक्षघाम जाएगी.
आप सर्वश्री भंवरलाल पालीवाल, मोहनलाल पालीवाल, सोहनलाल पालीवाल की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती तारादेवी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो : तारादेवी पालीवाल ...✍️