उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती सरस्वती पालीवाल का निधन
paliwalwani
उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर समाजजनों को बड़े दुख के साथ सुचित कर रहे है कि पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती सरस्वती धर्मपत्नी स्व. श्री गोपाल जी पालीवाल का देवलोकगमन दिनांक 14 जुलाई 2024 रविवार रात्रि 10.00 बजे हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल 15 जुलाई 2024 सोमवार को प्रात : 9.30 बजे निज निवास 509 टैगोर नगर, हिरण मंगरी सेक्टर 4 उदयपुर प्रस्थान होकर अशोक नगर मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
शोकाकुल : सुनील चंद्र पालीवाल