उदयपुर

उदयपुर में समस्त ब्राह्मणों एवं सर्व समाजों के सामुहिक विवाह की बैठक 20 फरवरी को

paliwalwani
उदयपुर में समस्त ब्राह्मणों एवं सर्व समाजों के सामुहिक विवाह की बैठक 20 फरवरी को
उदयपुर में समस्त ब्राह्मणों एवं सर्व समाजों के सामुहिक विवाह की बैठक 20 फरवरी को

उदयपुर. समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह के संत श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य में आगामी दिनांक 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया पर 11 वां सामुहिक विवाह उदयपुर के हिरण मगरी क्षेत्र उदयपुर, राजस्थान में आयोजित होने जा रहा हैं.

जिसकी व्यापक तैय्यारी को लेकर एवं जोड़ा बुकिंग की बैठक हिरण मगरी सेक्टर 5 उदयपुर में स्थित गायत्री-गोरख आश्रम में प्रात :11.00 बजे से कल दिनांक 20 फरवरी 2025 गुरुवार को रखी गई है. जिसमें प्रति जोड़े को एक प्लॉट, स्कूटी या टेम्पो, रसोई के बर्तन के साथ फर्निचर आइटम दिये जाने पर विचार विमर्श किया जाएगा. बैठक में कई सारे बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए पूर्व में हुए सफल कार्यक्रम एवं आयोजित सामूहित विवाह में विवाहित जोड़े के मेरीज प्रमाण पत्र भी उसी दिन हाथो-हाथ तैय्यार कराये जायेंगे. अधिकतम जानकारी के लिये महिला अध्यक्ष पूर्णिमा व्यास के मोबाईल संवार पर 6376391475 संपर्क करें. 

उक्त जानकारी समिति के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल एवं श्री राकेश शाह ने पालीवाल वाणी को दी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News