उदयपुर
ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति आज करेगी वृक्षारोपण
paliwalwani.com
उदयपुर. उदयपुर मेवाड पालीवाल, मेनारिया-नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा पर्यावरण को बढ़वा देने के लिए समिति आज 11 जुलाई 2021 रविवार को समिति पदाधिकारियो द्वारा श्री परशुराम पार्क हिरण मगरी सेक्टर 11 उदयपुर में प्रात : 11 : 00 बजे होने वाली बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश नंदवाना के संयोजन में वृक्षारोपण किया जायेगा. यह सूचना समिति कार्यालय से व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने दी. समिति से जूड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए मोबाईल संवाद 9660983434 पर संपर्क कर सकते हैं.