उदयपुर
पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर की समीक्षा बैठक संपन्न
श्रीमती प्रेमलता पालीवालउदयपुर। नवयुवक मंडल पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था के संयुक्त सचिव श्री देवांशु पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज दिनांक 25 फरवरी को पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर कार्यकारिणी की बैठक समाज अध्यक्ष डॉ. भंवर हीरावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 18 फरवरी को आयोजित सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार और युवक-युवती परिचय सम्मलेन के आय-व्यय का लेखा-जोखा आयोजन समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की बारीकियों पर समीक्षा की गई, साथ ही जन प्रतिक्रिया के आधार पर विभिन्न सुधार के बिंदुओं पर चर्चा हुई। आयोजन के दौरान जो प्रतिक्रिया पत्र आगुन्तुकों से भरवाए गए थे, कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर समाजजनो की सकरात्मत्क ओर उत्साह वर्धक प्रतिक्रियाएं मिली। विशेष रूप से सामूहिक विवाह के आयोजन पर समाज जनों ने शत प्रतिशत सहमति जताई, इससे प्रेरित होकर संस्था कार्यकारिणी ने आगामी वर्ष में समाजहित में पालीवाल समाज उदयपुर में सामूहिक विवाह आयोजन करवाने का निर्णय लिया।
हमारा सौभाग्य है...आपका साथ पाकर...धन्यवाद दिल से...✍️
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
पालीवाल वाणी ब्यूरो-श्रीमती प्रेमलता पालीवाल
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...