उदयपुर

पालीवाल समाज में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार-परिचय सम्मेलन आज

श्रीमती प्रेमलता पालीवाल
पालीवाल समाज में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार-परिचय सम्मेलन आज
पालीवाल समाज में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार-परिचय सम्मेलन आज

उदयपुर। अखिल भारतीय पालीवाल महिला प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ उदयपुर पुर्व अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पालीवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता पुरोहित ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर में आज 18 फरवरी 2018 रविवार (फाल्गुन माह -शुक्ल पक्ष-तृतीया) को प्रातः 8.30 बजे से यज्ञोपवीत संस्कार व पश्चात युवक-युवती परिचय सम्मलेन का आयोजन आयोजित हो रहा है। शास्त्रों के अनुसार ब्राह्मण बालक का उपनयन संस्कार 5 से 8 वर्ष तक की आयु में होना आवश्यक होता है व यज्ञोपवीत धारण के पश्चात वह बालक द्विज कहलाता है। अतः हम अपने बच्चों को समय रहते अवश्य यज्ञोपवीत धारण करवाऐ। यह आयोजन वर्तमान परिदृश्य में अत्यधिक खर्चीले आयोजन से बच कर सामुहिक आयोजन द्वारा यह कार्य करने को प्रेरित कर रहा है। साथ ही पालीवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवती को एक मंच पर लाकर उपयुक्त योग्य जीवनसाथी चयन करने में पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर युवक-युवती को व परिजनों को सहयोग प्रदान करना चाहती है। विशेष बिंदु की विधवा-विदुर, तलाकशुदा व विकलांग युवक-युवती का भी संस्था स्वर्णिम गृहस्थ जीवन चाहती है। सभी लोग समान रूप से आज सादर आमंत्रित है.। आप सभी समाज के महानुभावों से करबद्ध निवेदन है की समाज के इस पुनीत प्रयास में अपना अमूल्य समय व योगदान देकर आयोजन को सफल बनाकर समाज को अनुग्रहित करें। यह एक समाजहितार्थ यज्ञ है जिसमे हर समाज बंधु के द्वारा आहूति आवश्यक है। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। आयोजक पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था 68 पिछौली उदयपुर, राजस्थान। 18 फरवरी 2018 को कार्यक्रम स्थल -ः- नवदीप एकेडमी स्कूल, कालका माता रोड़ पहाड़ा, उदयपुर, समय प्रात:- 8 बजे से शुरू होगा। 

Paliwalwani

नोट:-  आयोजक पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था ने सभी पुरूष श्वेत वेश-भूषा (धोती-कुर्ता-अथवा कुर्ता-पजामा) एवं मातृशक्तियों से अनुरोध है कि चुनरी/ओढ़नी पहनकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर व्यवस्था संचालित कर सहयोग प्रदान करें।
नोट:-
यज्ञोपवित संस्कार आरंभ:- प्रात: 8.30 से
अल्पाहार की व्यवस्था आयोजन के साथ-साथ:- 9 से 11 बजे तक
युवक-युवती परिचय सम्मलेन:- प्रात: 11.30 बजे से
भोजन:- दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक
कार्यक्रम समापन एव धन्यवाद उद्बोधन:- 3.30 से 4.30 तक
कार्यक्रम स्थल:- नवदीप एकेडमी स्कुल- कालका माता रोड़, पहाड़ा, उदयपुर, राजस्थान

paliwal

संपर्क करें:-

समाज कार्यकारिणी
अध्यक्ष डां भंवर हीरावत - 09413315574
उपाध्यक्ष श्री मनोहरलाल बागोरा - 09829044035
महामंत्री श्री जसवंत पालीवाल - 09460727831
महिला कार्यकारी
अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता पुरोहित - 09460970583
उपाध्यक्षा श्रीमती उषा पुरोहित - 08949224897
मंत्री श्रीमती मुन्नी बागोरा - 07725994097
युवा कार्यकारिणी
अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र पालीवाल - 09414262900
उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पालीवाल - 09829004267
संयुक्त सचिव श्री देवांशु पालीवाल- 09950336803
अखिल भारतीय पालीवाल महिला प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ उदयपुर पुर्व अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पालीवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता पुरोहित ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 18 फरवरी के आयोजन के लिऐ समाज जन का अपार स्नेह एवं सहयोग राशि प्राप्त हो रही है... 

Paliwalwani

अभी तक प्राप्त सहयोग राशि इस प्रकार है..

1. श्री ललित जी जोशी ,भीण्डर की हवेली 11000 सहयोग राशि भेंट
2. श्री भँवर जी हिरावत(अध्यक्ष) 11000 सहयोग राशि भेंट
3. श्री खुबीलाल जी पालीवाल (प्रधान) 5000 सहयोग राशि भेंट
4. श्री कालुलाल जी पालीवाल (व्यवसायी व समाज सेवी) 5000 सहयोग राशि भेंट
5. श्री सत्यनारायण जी मानशंकर जी जोशी, पानेरियो की मादडी 11000 सहयोग राशि भेंट
6. श्री श्याम सुंदर जी जोशी,दिशा इल्केटिकल (समाज सेवी) 5000 सहयोग राशि भेंट सभी 12 बटूक के लिऐ यज्ञोपवीत के समय धोती
7. श्री जसवन्त जी पालीवाल, (महामंत्री) 5000 सहयोग राशि भेंट
8. श्री प्रेमशंकर जी पालीवाल( उप संगठन मंत्री) 5000 सहयोग राशि भेंट
9. श्री छगन जी व्यास(पूर्व उपाध्यक्ष) 2100 सहयोग राशि भेंट
10. श्री नरेन्द्र जी पुरोहित, सुन्दरवास ने 5100 सहयोग राशि भेंट
11. श्री मोहन जी बागौरा, कालका माता रोड(बागोल) ने 2100 सहयोग राशि भेंट
12. श्री सतीश जी पिता आत्मप्रकाश जी पालीवाल, टीचर्स कालोनी ने 2100 सहयोग राशि भेंट
13. श्री नुतनप्रकाश जी पुरोहित-ऊषा जी पुरोहित(महिला उपाध्यक्ष) 11000 सहयोग राशि भेंट
14. श्री अमरशंकर जी पालीवाल-पुष्पा जी पालीवाल(अखिल भारतीय पालीवाल महिला प्रकोष्ठ व पुर्व अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) की और से 10101 सहयोग राशि भेंट किजिए जाने की जानकारी प्राप्त होने से सहयोगकर्ता की जानकारी दी जा रही है। आशा है कि कुछ ना छुट गए होगे, समिति पदाधिकारियों से अनुरोध है कि उनकी भी जानकारी भेंजकर सहयोग प्रदान करें। आयोजन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोगकर्ता की भी जानकारी प्राप्त होने से आगामी समाचार में सूचना दिए जाने की संभावना है।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-श्रीमती प्रेमलता पालीवाल
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News