उदयपुर
भावेश पालीवाल को मिला बेस्ट रैम्पवाक का खिताब
श्रीमती प्रेमलता पालीवालउदयपुर। आरके कास्टिंग से सलेक्ट हुए, पालीवाल समाज उदयपुर शहर के माडल श्री भावेश पालीवाल ने लखनऊ मे आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर-मिस फैशनिस्टा सीजन 6-2018 प्रतियोगिता में मिस्टर बेस्ट रैम्प वाक का खिताब जीत कर लेकसिटी का नाम अब इस क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पालीवाल समाज एवं उनके प्रशांसकों को गौरवान्वित कर उदयपुर का नाम रोशन किया। आरके कास्टिंग संस्था के डायरेक्टर श्री रोहित कोठारी ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर से चुनिंदा 30 माडल ने भाग लिया। उनमें से श्री भावेश पालीवाल को रेम्प पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने पर उक्त खिताब से पुरूस्कृत किया गया। उल्ल्खेनीय है कि गत वर्ष भी इसी आरके कास्टिंग संस्था द्वारा आयोजित किये गये आडिशन में सफल रहने वाली युवती फैशनिस्टा की विजेता बनी थी। श्री भावेश पालीवाल को मिला बेस्ट रैम्पवाक का खिताब मिलने पर प्रेमलता पालीवाल, अंबालाल पालीवाल, राकेश पालीवाल, ममता जोशी, कविता जोशी, मांगीलाल पुरोहित, प्रथम पालीवाल, सहित पालीवाल वाणी समूह की ओर से हार्दिक बधाई।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-श्रीमती प्रेमलता पालीवाल
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...