धर्मशास्त्र

Old Note : 5 रुपए का पुराना नोट आपको बना सकता है रातों- रात बने लखपति : जानें कहां बेचें...!

Paliwalwani
Old Note : 5 रुपए का पुराना नोट आपको बना सकता है रातों- रात बने लखपति : जानें कहां बेचें...!
Old Note : 5 रुपए का पुराना नोट आपको बना सकता है रातों- रात बने लखपति : जानें कहां बेचें...!

कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें पुराने सिक्के व नोट जमा करने की आदत होती है. अगर आपको भी है, तो आप उन भाग्यशाली लोगों में से एक बन सकते हैं, जो रातों-रात लखपति या करोड़पति लोगों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं.

गौरतलब है कि वर्तमान समय में पुराने लोगों की वैल्यू हो न हो पर पुरानी चीजों की बहुत वैल्यू है, क्योंकि पुरानी चीजें प्राचीन श्रेणी (Antique Category) में आती हैं, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market ) में काफी अच्छी मांग है. ऐसे में अब  आपकी पुरानी मुद्रा (Currency) भी आपको केवल कुछ ही मिनटों में मोटा पैसा दिलवा कर आपको धनी बना सकती है.

आप सोशल मीडिया की मदद से इंटरनेट पर इन पुराने सिक्कों और नोट को बेचकर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में 5 रुपए के एक ऐसे नोट के बारे में बताएंगे, जिसे आप बेचकर हजारों रुपए कमा सकते हैं. लेकिन इसकी कुछ नियम व् शर्ते भी हैं. इस पुराने 5 रुपए के नोट में कुछ जरुरी चीजें होनी बेहद ही जरुरी है. तभी आप अपने 5  रुपये के नोट के बदले हजारों रुपये पा सकेंगे. तो आइये जानते हैं विस्तार रूप से... 

क्या विशेष होना चाहिए इस पुराने 5 रुपये के नोट में

दरअसल बाजार में 5 रुपए के नोट जिस पर ट्रैक्टर बना हो,  उसकी डिमांड काफी ज्यादा बनी हुई है. इसके लिए कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जो इस नोट के बदले 30 हजार रुपए तक देने को तैयार हैं. इसके अलावा ऐसे कई सिक्के व्  नोट हैं जिन्हें रेयर माना गया है. जैसे- 5 या 10  रुपये के पुराने सिक्के, 786 नंबर वाले नोट आदि. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी 786 नंबर वाले  नोट को एक्सट्रिमली रेयर माना जाता है. ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसा नोट है, तो आप भी घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं.

कहा बेचें ये नोट व् सिक्के : आप घर बैठे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इसे बेच सकते हैं. इसके लिए आप coinbazzar.com की वेबसाइट पर जाना होगा. ये आपको पुराने नोट के बदले पैसे कमाने का अच्छा मौका दे रहा है.

कैसे करें रजिस्टर :  इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी साइट पर जाकर पहले अपना सेलर अकाउंट रजिस्टर करना होगा. फिर आपको अपने नोट की तस्वीर को ऑनलाइन अपलोड सेल पर लगाना है. वहां से इंट्रेस्टेड लोग आपसे संपर्क करेंगे और आप घर बैठे ही अपने नोट व् सिक्कों को बेच सकते हैं.

Auction on online website : ऑनलाइन वेबसाइट पर करें नीलाम 

ऐसा करने का एक आसान तरीका ईबे (ebay) है, जहां पर इस तरह के नोट को नीलामी के लिए डाले जाते हैं. इसके अलावा यह प्रसिद्ध ई-कॉमर्स वेबसाइट (e-Commerce Website) लोगों को भिन्न-भिन्न तरह के नोट और सिक्के बेचने और खरीदने की अनुमति देती है. वैसे तो कई अन्य वेबसाइट भी हैं जो इस तरह का काम करती हैं लेकिन ईबे के प्रति लोगों का एक विश्वास भी है साथ ही यह काफी समय से चलती भी आ रही है.

English Summary: Do you also have this old 5 rupee note? Who can make you rich overnight, know where to sell

Old Note : 5 रुपए का पुराना नोट आपको बना सकता है रातों- रात बने लखपति : जानें कहां बेचें...!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News