राज्य

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर : ट्रेन का किराया घटा, सस्ता हुआ सफर

Paliwalwani
रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर : ट्रेन का किराया घटा, सस्ता हुआ सफर
रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर : ट्रेन का किराया घटा, सस्ता हुआ सफर

ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना काल के विगत डेढ़ वर्षों से जीरो से चलने वाली विशेष ट्रेनें पूर्व क्रमांकित एवं निर्धारित समय सारिणी के साथ नियमित रूप से चलेंगी। इससे यात्रियों का सफर पहले से सस्ता हो जाएगा। इसी बात पर रेलवे बोर्ड ने क्रिस को किराया देने के लिए एक सप्ताह का समय का ही समय दिया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड का आदेश लखनऊ मंडल के डीआरएम के पास पहुंच गया है.

रेलवे ने पिछले साल मार्च में कोरोना के चलते ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था. 1 मई, 2020 से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू हुईं। जिसमें श्रमिकों को तत्काल किराया लेकर यात्रा कराई गई। शुरुआत में केवल कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाते थे। इसके बाद प्रतीक्षा सूची जारी की गई। किराया 20 से 30 फीसदी बढाया गया है. रेलवे बोर्ड के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन यात्रियों ने पहले ही आरक्षण करा लिया है उन्हें सस्ते किराए का लाभ नहीं मिलेगा.

इस तरह होगा ट्रेन का किराया कम

लखनऊ से मुंबई का किराया 330 रुपये कम होगा लखनऊ से मुंबई के लिए एलटीटी स्पेशल का एसी सेकंड किराया 2780 रुपये के बजाय 2385 रुपये होगा। एसी थर्ड की कीमत 2015 के बजाय 1665 रुपये और स्लीपर क्लास की कीमत 805 रुपये के बजाय 635 रुपये होगी। लखनऊ से दिल्ली के बीच लखनऊ मेल ट्रेन का एसी पहला किराया 2305 रुपये के बजाए 1960, एसी सेकेंड का 1440 के बजाए 1170, एसी थर्ड का 1050 के बदले 835 व स्लीपर क्लास का 385 के बजाए 325 रुपये हो सस्ता हो जाएगा।

लखनऊ से कोलकाता का भी किराया 150 गुना कम होगा : इसी तरह कोलकाता का एसी फर्स्ट का किराया 3740 की जगह 3285 रुपये, एसी सेकेंड क्लास का 2385 के स्थान पर 1945 रुपये, एसी थर्ड का 1750 की जगह 1355 रुपये और स्लीपर का 670 की जगह 505 रुपये लगेगा। वहीं चेन्नई का एसी सेकेंड का किराया 3400 की जगह 3015 रुपये, एसी थर्ड का 2415 के स्थान पर 2085, स्लीपर का 950 के स्थान पर 800 रुपये सस्ता \होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News