राज्य

Bengaluru : मुस्लिम बस कंडक्टर की महिला ने उतरवा दी टोपी, कहा- अपने धर्म का पालन घर या मस्जिद में करो

Pushplata
Bengaluru : मुस्लिम बस कंडक्टर की महिला ने उतरवा दी टोपी, कहा- अपने धर्म का पालन घर या मस्जिद में करो
Bengaluru : मुस्लिम बस कंडक्टर की महिला ने उतरवा दी टोपी, कहा- अपने धर्म का पालन घर या मस्जिद में करो

बेंगलुरु में महिला यात्री ने सरकारी बस कंडक्टर के टोपी पहनने पर सवाल उठाया। इसके बाद कंडक्टर को अपनी टोपी उतारनी पड़ी। महिला का कहना था कि अपने धर्म का पालन करना है तो घर या मस्जिद में करो।

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला 11 दिन पुराना है।

महिला ने कंडक्टर के टोपी पहनने पर आपत्ति जताई

एक बस कंडक्टर ड्यूटी के दौरान टोपी पहना हुआ था। ऐसे में ने वर्दी के साथ टोपी पहनने पर आपत्ति जताई। महिला ने कंडक्टर से पूछा कि क्या उसे अपनी वर्दी के साथ टोपी पहनने की इजाजत है? क्या ये टोपी उसके ड्रेस कोड का हिस्सा है? कंडक्टर ने जवाब दिया कि वो कई साल से टोपी पहन रहा है और इससे पहले किसी ने आपत्ति नहीं जताई। इस पर महिला ने कहा कि उसे अपने धर्म का पालन घर या मस्जिद में करना चाहिए। साथ ही कहा कि एक सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान टोपी नहीं पहन सकता।

काफी देर के बहस के बाद कंडक्टर ने टोपी उतार दी

बहस के दौरान कंडक्टर ने महिला से कहा कि टोपी पहनने की परमिशन तो हो सकती है। इस पर महिला ने कहा कि आपको नियमों की सही जानकारी नहीं है। आपको टोपी हटाकर नियमों का पालन करना चाहिए। अंत में उस बस कंडक्टर ने अपनी टोपी उतार दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News