राजसमन्द
पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री प्रकाश चंद्र व्यास का आकस्मिक निधन
Paliwalwaniराजसमंद :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाजसेवक श्री प्रकाश चंद्र पिता गेहरी लाल जी व्यास (ग्राम. मंडावर) का आकस्मिक दुःखद निधन कल दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को प्रात : 11.00 बजे निज निवास से महासतियो की मादडी मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री नंदकिशोर व्यास, लक्ष्मी लाल व्यास के बड़े भाई साहब एवं सूरज व्यास के पूज्यनीय पिताजी तथा विकास व्यास, अमित व्यास, पीयूष व्यास के बड़े पापाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नंदकिशोर दवे एवं रमेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.