राजसमन्द
पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती लक्ष्मी बाई जोशी का निधन
Kishan Paliwal-Nanalal Joshiनेगड़िया । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नेगड़िया की समाजसेवी श्री राजकुमार जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी बाई जोशी का कल दिनांक 1 अगस्त 2020 को नेगड़िया जिला राजसमंद, राजस्थान में आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा निवास से प्रस्थान होकर आज दिनांक 2 अगस्त 2020 को नेगडिया मुक्तिधाम पर दाह संस्कार किया गया। आप सर्वश्री निलेश कुमार जोशी की पूजनीय माताजी एवं चेतन पालीवाल, विरेन्द्र पालीवाल (बड़ा भाणुजा) की सासु माँ थी।
● श्रद्वाजंलि : समाजसेविका श्रीमती लक्ष्मी बाई जोशी को सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नेगडिया, पालीवाल वाणी समाचार पत्र सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Kishan Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406