राजसमन्द

प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह वक्फ कमेटी के सदस्य हाजी अब्दुलरहमान धर्मपत्नी के साथ हज के लिए रवाना

M. Ajnabee, Kishan paliwal
प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह वक्फ कमेटी के सदस्य हाजी अब्दुलरहमान धर्मपत्नी के साथ हज के लिए रवाना
प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह वक्फ कमेटी के सदस्य हाजी अब्दुलरहमान धर्मपत्नी के साथ हज के लिए रवाना

कपासन. प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की वक्फ कमेटी के सदस्य हाजी अब्र्दुरहमान मंसूरी अपनी धर्म पत्नी सायरा बेगम के साथ हज के लिए रवाना.

दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार सोमवार बाद नमाज़ असर के मस्जिद मंसूरियान से सैकडो लोगो के साथ जुलूस रवाना हुवा. जुलूस मे नारो के साथ’’हमको तो मदीना जाना है’’. ’’मदीने का सफर है और मैं नमदीदा-नमदीदा’’ पढते हुवे ईदगाह स्थित अंसारी समाज के नोहरे पर पहुंचे. जहां पर सलातो सलाम व दुआ के बाद सामुहिक भोजन का आयोजन किया गया.

इस साल नगर से 17 हुज्जाजे कराम हज़ पर तशरीफ ले जाएगें. यह पहला जत्था नगर से हज़ के लिए रवाना हुआ है. मंगलवार प्रातः 8 बजे बाबा हुजूर के बुलन्द दरवाजे से ’’मदीने वाले से मेरा सलाम कहना’’ के साथ हाजी अब्र्दुरहमान को कमेटी सदस्यो ने विदाई दी. स्मरण रहे मंसूरी कई वर्षो तक नगर काॅग्रेस के अध्यक्ष एवं पार्षद भी रह चुके है. वर्तमान मे इनकी पुत्रवधु शहनाज बानू पार्षद है.

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News