राजसमन्द
paliwal samaj : अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ राजसमंद की बैठक कल
Kishan paliwal. M. Ajnabee
Kishan paliwal. M. Ajnabee
बड़ा भानुजा. अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ राजसमंद की एक महत्वपूर्ण बैठक कल दिनांक 20 जून 2024 गुरूवार को करधर बावजी (बड़ा भानुजा) मंदिर परिसर, जिला राजसमंद, राजस्थान पर आयोजित की गई है.
अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ राजसमंद अध्यक्ष श्री शंकर लाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि पूर्व की बैठक मै लिए गए निर्णयानुसार प्रतिनिधि सभा व नई कार्यकारिणी का निर्वाचन की कार्यवाही हेतु कल दिनांक 20 जून 2024 गुरुवार को करधर बावजी (बड़ा भानुजा) के मंदिर परिसर पर आहूत की गई है.
जिसमें महामंत्री का उद्बोधन व (प्रगति प्रतिवेदन) व कोषाध्यक्ष के द्वारा आय-व्यय का (प्रतिवेदन) व वर्तमान कार्यकारिणी की विदाई व सम्मान समारोह एवं प्रतिनिधि सभा का शपथ ग्रहण और नई कार्यकारिणी का निर्वाचन होगा. उसके बाद अध्यक्ष द्वारा उद्बोधन व आभार व्यक्त किया जाएगा.
नवीन कार्यकारिणी के नियुक्त करने के लिए सर्वश्री चंद्रशेखर जमनालाल पुरोहित (बड़ा भानुजा), खुबी लाल पालीवाल (वाटी), नंदकिशोर पुरोहित (धांयला तीरों का) को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. संचालन कोषाध्यक्ष भंवर लाल (बाबू) के द्वारा किया जाएगा.