राजसमन्द
पालीवाल समाज तीरों का धायलां के समाजसेवी श्री उदयलाल पुरोहित का निधन
Nandkishore Purohit-Babulal Bagoraतीरों का धायलां । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी तीरों का धायलां वरिष्ठ समाजसेवी उदयलाल पिता चुन्नीलाल जी पुरोहित का तीरों का धायलां जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 23 सितंबर 2020 को सुबह 8 : 00 बजे निजि निवास ग्राम. तीरों का धायलां से प्रस्थान होकर तीरों का धायलां मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री शंकरलाल पुरोहित, भूरालाल पुरोहित, अंबालाल पुरोहित, भागीरथ पुरोहित के छोटे भाई एवं दिनेश पुरोहित के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी सक्रिय समाजसेवी भगवतीलाल पालीवाल-आमेट ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406