राजसमन्द
जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ रिछेड़ ने भामाशाह के सहयोग से बांटी आवश्यक साम्रगी
Sunil paliwal-Anil bagora
राजसमंद। भामाशाह के सहयोग से ग्राम पंचायत रिछेड़ में विडा की भागल में आवश्यक सामग्री वितरित की गई। वैसे तो जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ रिछेड़ के श्री उदयलाल पालीवाल टकड़ा, मीना देवी जी/स्व. फतहलाल बाबेल एवं पंचायत सदस्य की कमेटी ने भामाशाह ओर सहयोगियों की मदद से करीब 260 फैमिली पैकेट तैयार किए, जिसमें एक पैकेट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल, साबुन एवं् 2 किलो शक्कर, चाय पत्ती, मसाला साम्रगी सामग्री गई। जिसका वितरण जरूरतमंद निर्धन परिजनों को वितरित कर समाज के समाने एक आदर्श उदाहरण प्रस्तृत किया। सभी सहयोगकर्ता का तहेदिल से आभार। देश में चल रहे कोरोना वायरस संकट के समय भामाशाह के सहयोग से ग्राम पंचायत रिछेड़ में विडा की भागल आवश्यक सामग्री वितरित की गई। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री हीरालाल पालीवाल, श्री जगदीश पालीवाल केलवा ने पालीवाल वाणी को दी।
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...