राजसमन्द
अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा किया गया अल्पाहार, भोजन तथा सूखी राशन सामग्री का वितरण
M. Ajnabee-Kishan Paliwalराजसमंद। (राजेंद्र प्रसाद श्रीमाली सेमा...) नगर की स्वयंसेवी द्वारा गत दिवस उथनोल, बड़ा भाणुजा तथा देलवाड़ा पंचायतों में 500 व्यक्तियों के अल्पाहार 1000 व्यक्तियों के भोजन तथा 25 व्यक्तियों के लिए सूखी राशन सामग्री के किट वितरित किए गए। उक्त पुनीत कार्य उथनोल पंचायत के सरपंच एवं पीईईओ क्रमशः विजेंद्र सिंह एवं सुनीता जैन, बड़ा भाणुजा के सरपंच एवं पीईईओ क्रमश : पुष्पा गमेती एवं जयप्रकाश पाराशर तथा देलवाड़ा पंचायत के सरपंच एवं पीईईओ क्रमश : मांगीलाल कटारिया, चांदमल सहलोत के सहयोग से अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रबंधक महोदय श्री राहुल कुमार झा, वितरण विभाग प्रमुख श्री मुकेश बैरवा तथा अन्य प्रतिनिधि जय सिंह राजपूत, रवि चारण, चेतन पुरोहित, नरेन्द्र कुम्हार जयप्रकाश यादव के प्रयासों से संपन्न हुआ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406