राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री सूर्यप्रकाश पुरोहित का हार्ट अटैक से निधन, अस्थि संचय 22 को
भगवतीलाल पुरोहित-नंदकिशोर दवेबडा भाणुजा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बडा भाणुजा के समाजसेवक श्री सूर्यप्रकाश पिता शंकरलाल जी पुरोहित का कल दिनांक 20 मई 2021 को हार्ट अटैक आ जाने से आकस्मिक निधन हो गया है, जिनका अंतिम दाह संस्कार कल ग्राम. बडा भाणुजा, जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम पर सपंन्न हुआ. आप सर्वश्री दर्शन पुरोहित के पूजनीय पिताजी, विष्णु पुरोहित, यशवंत पुरोहित, रमेश पुरोहित के बड़े भाई एवं बंसीलाल पुरोहित के भतीजे तथा शंकरलाल दवे, कमल दवे, ब्रह्मलीन बालकृष्ण दवे व घनश्याम दवे-इंदौर (बामन टूंकड़ा) के भांजे थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नंदकिशोर दवे बामन टूंकड़ा ने पालीवाल वाणी को दी.
● अस्थि-संचय : कल दिनांक 22 मई 2021, शनिवार को सुबह 7 : 30 बजे मुक्तिधाम पर अस्थि संचय का कार्यक्रम रखा गया हैं.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. भगवतीलाल पुरोहित-नंदकिशोर दवे...✍️