राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पुरोहित का निधन
भगवतीलाल पालीवाल-नंदकिशोर दवेतीरों का धायला. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी तीरों का धायला के प्रभावी व्यक्तित्व के धनी, मधुरभाषी और समाजहितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पिता स्व. शिवलाल जी पुरोहित का दिनांक 20 मई 2021 को निधन हो गया, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20 मई, 2021 को सुबह 9 : 30 बजे निज निवास तीरों का धायला जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न होगा. आप सर्वश्री सुरेशचंद्र पुरोहित, हुकमीचंद्र के पूजनीय पिताजी एवं ओमप्रकाश पुरोहित के दादाजी तथा रंगलाल पुरोहित, धर्मेंद्र कुमार पुरोहित के बड़े भाई और दिनेशचंद्र पुरोहित के बड़े पापा थे. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री भगवतीलाल पालीवाल तीरों का धायला ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. भगवतीलाल पालीवाल-नंदकिशोर दवे...✍️