Breaking News
Friday, 02 June 2023

राजसमन्द

शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री पुरूषोत्तम जोशी का निधन

15 March 2023 11:19 AM Anil Bagora
पालीवाल,सांगठ,ब्राह्मण,श्रेणी,दिनांक,मार्च,सर्वश्री,इंदौर,कोषमंत्री,शिवलाल,बताया,वरिष्ठ,समाजसेवी,पुरुषोत्तम,स्वर्गीय,condolence,message,senior,social,worker,paliwal,society,purushottam,joshi,passed,away

सांगठ कलां :

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कोषमंत्री श्री शिवलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री पुरुषोत्तम पिता स्वर्गीय चुन्नीलाल जी जोशी (ग्राम. सांगठ कलां) का कल दिनांक 14 मार्च 2023 को दुखद निधन हो गया. 

जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 मार्च 2023 को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास सांगठ कलां जिला राजसमंद, राजस्थान से सांगठ कलां मोक्षधाम पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न होगा. आप सर्वश्री कमललाल जोशी के भाई एवं राकेश जोशी, अनिल जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी सर्वश्री दिनेश दवे ओमान, पंड़ित भेरूलाल दवे सायों का खेड़ा ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News