राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सुखलाल जोशी का निधन, अंतिम यात्रा कल
Paliwalwaniराजसमंद. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी आमली के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुखलाल पिता स्व.श्री किशनलाल जी जोशी (गांव आमली) का आज दिनांक 5 अप्रैल 2024 शुक्रवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 6 अप्रैल 2024 शनिवार को सुबह 8:00 बजे निज निवास आमली से आमली मुक्तिधाम जाएगी।
आप सर्वश्री शंकरलाल जोशी, भेरुलाल जोशी, मदनलाल जोशी के भाई, विजय जोशी, धर्मेश जोशी के पूजनीय पिताजी एवं कुणाल जोशी, पार्थ जोशी और दिव्यांश जोशी के दादाजी थे। उपरोक्त जानकारी श्री पूर्णाशंकर जोशी एवं श्री कैलाश दवे इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.