राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मण लाल दवे का निधन
paliwalwani
राजसमंद.
श्री पालीवाल समाज ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बामन टुकड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मण लाल जी दवे (ननोत) का कल दिनांक 29 मई 2024 बुधवार को तकरीबन मध्य रात्रि 8 : 00 बजे ग्राम. बामन टुकड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 मई 2024 गुरूवार को प्रात : 8 : 30 बजे ग्राम. बामन टुकड़ा से प्रस्थान होकर गोमती नदी मोक्षधाम जाएगी.
आज सर्वश्री मांगी लाल दवे, नारायण लाल दवे, स्वर्गीय सुरेश दवे, व सोहन लाल दवे, गोपाल दवे के पूज्यनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी युवा समाजसेवी श्री मनीष दवे, दबंग पत्रकार श्री प्रकाश प्रजापति ने पालीवाल वाणी को दी.