राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के श्री दिनेश बागोरा का दुखद निधन
Paliwalwaniराजसमंद : अत्यन्त दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पालीवाल ब्राह्मण समाज देवथड़ी के श्री दिनेश पिता ब्रह्मलीन कन्हैयालाल जी बागोरा का दुखद निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 नवंबर 2021 को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास देवथड़ी जिला राजसमंद, राजस्थान से मोक्ष जाएगी. आप सर्वश्री सुनील बागोरा, अनिल बागोरा के पूजनीय पिताजी एवं घनशयाम, केसुलाल, नंदु, गणेश, पुरषोत्तम, लीलाधर ,बसंत, रतन, नरोत्तम, छन्नू लाल बागोरा के भाई थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री तुलसीराम बागोरा-देवथड़ी ने पालीवाल वाणी को दी.