राजसमन्द
शोक संदेश : मातृशक्ति श्रीमती सुनीता देवी श्रीमाली का निधन
paliwalwaniबागोल :
समाजजनों को अत्यन्त दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि मातृशक्ति श्रीमती सुनीता देवी पति उमेश श्रीमाली (ग्राम. बागोल) का आज दिनांक 22 जनवरी 2024 सोमवार को आकस्मिक स्वर्गवास हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 23 जनवरी 2024 मंगलवार को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास ग्राम. बागोल जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान कर मोक्ष धाम जाएगी. उक्त जानकारी पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री लोकेश पालीवाल (ग्राम. बागोल) ने पालीवाल वाणी को दी.
शोकाकुल : विनोद, सुरेश, अशोक, सुनील (देवर), नीरज, जयेश, हितेश (पुत्र) एवं श्रीमाली परिवार बागोल, पीहर पक्ष : भाई वीरेंद्र जोशी, पंकज जोशी (सोजत), भाई भेरूशंकर, कृष्णकांत (पुनावली)