राजसमन्द

24 श्रेणी पालीवाल समाज के प्रतिभावान बच्चों का 9 को होगा केलवा में सम्मान

Paliwalwani
24 श्रेणी पालीवाल समाज के प्रतिभावान बच्चों का 9 को होगा केलवा में सम्मान
24 श्रेणी पालीवाल समाज के प्रतिभावान बच्चों का 9 को होगा केलवा में सम्मान

केलवा। 24 श्रेणी पालीवाल समाज केलवा हमेशा समाजहित में कई आयोजन करता आ रहा है, इसी कड़ी में पालीवाल समाज 24 श्रेणी के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित कई समाजसेवियों का सम्मान समारोह केलवा में 9 दिसंबर 2018 को सुबह 10 बजे से आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज सभी समाजजन सादर आमंत्रित है। ऐसे शामिल हो सकते है बच्चें 24 श्रेणी पालीवाल समाज केलवा के आयोजन में आप के पास अगर योग्यता है तो इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभा सकते है। जैसे कक्षा 8 में 75 प्रतिशत या ए 2 कक्षा 10, 12, (Graduate) स्नातक और स्नातकोत्तर (Upper Graduate) अंतिम वर्ष (Final Year) जिसमें 65 प्रतिशत से, एवं उससे अधिक अंकों से उतीर्ण (पास) किया हो’। उपरोक्त श्रेणी से पास सभी छात्र-छात्राओं को 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। आप सभी बंधुओं से निवेदन है की अपने अपने परिवार, रिश्तेदार, सगा संबंधी आदि को इस आयोजन की सूचना देने का कष्ट करें। साथ ही अपने अपनी प्रतिभावान बच्चों की अंकतालिका (मार्कशीट) आज दिनांक 5 दिसंबर 2018 को 7 शाम तक निम्नांकित में से किन्ही भी महानुभाव के पास अंकतालिका (मार्कशीट) की प्रति (फोटो कॉपी) समय से पूर्व जमा करवाने का कष्ट करें। ताकि कोई भी समाज का प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित होने से वंचित नहीं रहे। इसके अतिरिक्त सहशैक्षिक गतिविधियों में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर चयनित भी अपनी उपलब्धि की जानकारी भिजवावे एवं विगत 3 वर्षों में विभिन्न विभागों में राज्य सरकार, केंद्र सरकार की सेवाओं में चयनित समाज की प्रतिभाओं को भी समाज की ओर से सम्मानित किया जाएगा। ’नोट - तत्काल इनसे सम्पर्क करें :- 1. श्री गिरिजा शंकर जी, मण्डा, गायत्री शक्तिपीठ, 9252449696 2. श्री रतनलाल जी, चारभुजा, 9166084840 3. श्री शांतिलाल जी, पालीवाल क्रेशर, ओडन, 9928511611 4. श्री कमलेश जी जोशी, श्री क्लासेस, पुराना मालनिया चौक कांकरोली, 9950741177 5. जगदीश जी केलवा, कालका मार्बल, 9784003338 6. महेन्द्र जी, झालो की मन्दार मन्दार, 9783369520 7. मनीष पालीवाल, गायत्री डिजिटल स्टूडियो खमनौर, 9799081158 8 विनोद जी साकरोदा 9602302621 9 ज्योतिंद्र पालीवाल कृष्ण कुंड नाथद्वारा 9928483970 नोट :- खास कर सभी प्रतिभावान बच्चों के अभिभावकों से निवेदन है की जिम्मेदारी से समय निकाल कर बच्चों की अंकतालिका समय पूर्व पहुँचाने का कष्ट करें। सभी संयोजक सह संयोजक से अनुरोध है कि किसी भी जानकारी व मार्गदर्शन हेतु कृपया श्री सत्यनारायण जी सालोर मंत्रीजी से संपर्क करें मोबाईल नबंर 9983483190, 8209799543 सभी सह संयोजक कृपया अपने पास आई हुई। अंकतालिका की कॉपी दिनांक 5 दिसंबर 2018 तारीख 7 शाम तक गिरिजाशंकर जी मण्डा के पास अनिवार्य रूप से पहुंचाने का कष्ट करें। उपरोक्त जानकारी जगदीश पालीवाल, राजेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी। नोट- अंकतालिका की प्रति के पीछे विद्यार्थि का नाम पिता का नाम मूल गांव वर्तमान पता ओर संपर्क मोबाइल नम्बर अवश्य लिखे। पुनः अभिभावक कृपया पात्र विद्यार्थियों की अंकतालिका निर्धारित समय से पूर्व उपरोक्त संयोजकगण में से किसी के भी पास सुविधा अनुसार जमा करवाने की कृपा करें। अंकतालिका ओर विवरण 24samman2018@gmail.com पर मेल भी कर सकते है।।

निवेदक :- 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति, खमनौर, राजसमंद, के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य।

पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍ 
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News