राजसमन्द
मेंवाड़ पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का 16वां परिचय सम्मेलन 21 अक्टूबर को
Premlata Paliwal-Jashwant Sharma ... ✍▪ कार्यकर्ता अधिक से अधिक जोड़ों को जोड़े-पालीवाल
▪ परिचय सम्मेलन के लिए पोस्टर व बैनर से होगा प्रचार-प्रसार
▪ एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ नोटा का उपयोग कर इसका विरोध किए जाने का निर्णय
▪ नई जिला कार्यकारिणी का गठन-राजेन्द्र नंदवाना संयोजक मनोनित
▪ समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की बैठक संपन्न
राजसमंद। मेंवाड़ पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का 16 वां परिचय सम्मेलन को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय स्थित चौमुखा महादेव मंदिर परिसर में गायत्री शक्ति पीठ सदस्य एवं समिति परामर्शदाता श्री रामचंद्र पालीवाल की अध्यक्षता, अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश नंदवाना के मुख्य आतिथ्य एवं संस्थापक सचिव श्री एच.आर. पालीवाल के संयोजन में बैठक कर आगामी 21 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले का निर्णय पारित किया। बैठक में समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित कई समाजजनों ने उत्साहवर्धन होकर भाग लिया। इस दौरान समिति संस्थापक श्री एच.आर. पालीवाल ने समिति के उद्देश्य एवं कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 अक्टूबर 2018 को जिला मुख्यालय राजसमंद में परिचय सम्मेलन का आयोजन विजयादशमी के बाद किया जाएगा। सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोटेडा प्राप्त किये जाएगे ओर हाथों-हाथ फार्म भरा जाएगा। जिसका प्रत्येक इंट्री रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपये होगा। परिचय सम्मेलन के 15 दिवस बाद परिचय-पुस्तिका का प्रकाशन किया जाएगा। जिसमें सभी विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवरण दर्ज होगा। जिसे समाजजनों एवं समाज के पदाधिकारियों विभिन्न समितियों व संस्थाओं को पहुंचाई जाएगी। वहीं परिचय सम्मेलन का रजिस्ट्रेशन निःशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि आयोजित किए जाने वाले सम्मेलन में समाज के 11 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें पत्रकार, समाजसेवी, महिलाएं, संस्था पदाधिकारी व सहयोगकर्ता शामिल होंगे। समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश नंदवाना ने पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 21 अक्टूबर 2018 में आयोजित किए जाने वाले परिचय सम्मेलन के लिए संभाग के विवाह योग्य समाज के लडक़े-लड़कियों का बायोडेटा आमंत्रित किया गया है। उन्होंने समाज सामुहिक विवाह को लेकर में व्याप्त भ्रांतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति द्वारा सामुहिक विवाह का आयोजन समाज को एकजुट करने के लिए किया जा रहा है। इसलिए यह आवश्यक है कि समाजजन इसमें अधिक से अधिक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में समाज के परिवार को गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर उनके विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए समिति की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। इसी के साथ हर रविवार को समाज की बैठक कर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी समाजजनों से परिचय प्राप्त कर सुझाव मांगे गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति परामर्शदाता श्री श्यामलाल पालीवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज वर्तमान में समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है और यह तभी संभव है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपनी मानसिकता बदले। विवाह सम्मेलन में समाज का हर व्यक्ति समाज है चाहे वह गरीब हो या अमीर। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को निःस्वार्थ भाव से सहयोग करके एक-एक जोड़ा को बनाना होगा। तभी इस समिति की सार्थकता व सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि विवाह योग्य जोड़ों के लिए वर-वधु दोनों पक्ष 41-41 हजार रुपये जमा करा कर विवाह संपन्न करा सकते है। वहीं समाज के गरीब तबके के परिवार अपने सक्षमता अनुसार राशि जमा करा सकते है। विवाह समारोह में विवाह का बैण्ड-बाजे, टेण्ड, भोजन आदि का खर्चा समिति की ओर से वहन किया जाएगा। उन्होंने समाजजनों से विवाह योग्य युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन कराने का आह्वान करने पर समाजजनों की ओर से रजिस्ट्रेशन करवाया। अंत में संस्थापक श्री एच.आर. पालीवाल ने सभी का अभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में बाद समाजजनों ने अपने विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियों का रजिस्ट्रेशन करवाया। इस अवसर पर सर्वश्री समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश नंदवाना, परामर्शदाता रामचंद्र पालीवाल, संस्थापक सचिव व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल, महिला उपाध्यक्षा श्रीमती पुष्पा शर्मा, कमला शर्मा, सुरभी मिश्रा, दिनेश पालीवाल, भरत कुमार नंदवाना, हरिश पालीवाल, सुंदरलाल पालीवाल, दिनेश कुमार नंदवाना, राजेन्द्र प्रसार नंदवाना, गौरीशंकर पालीवाल, भवानी शंकर पालीवाल, गिरीराज पालीवाल, हरदेवी मिश्रा, लीला देवी, जशवंत पालीवाल, संगीता पुरोहित, नाथुलाल नंदवाना, बाबूलाल शर्मा सहित कई समाजजन मौजूद थे।
परिचय सम्मेलन के लिए पोस्टर व बैनर से होगा प्रचार-प्रसार
संस्थापक श्री एच.आर. पालीवाल, व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि विवाह समिति की ओर से आयोजित किए जाने वाले सामुहिक विवाह समारोह में समाज के विवाह योग्य अधिक से अधिक जोड़ों को जोड़ऩे के मकसंद से जिले के कई गावों में जहां समाजजन रहते है वहां पर पोस्टर व बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिससे समाजजनों को इस समिति के बारे में ओर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके। इसी के साथ समिति में एक हजार सदस्यों की संख्या होने के बाद श्री परशुराम विवाह समारोह समिति लिमिटेड का गठन किया जाएगा। जिसका सभी ने समर्थन करते हुए हर्ष व्यक्त किया।
SC / ST एक्ट के खिलाफ नोटा का उपयोग कर इसका विरोध किए जाने का निर्णय
परिचयन सम्मेलन को लेकर आयोजित बैठक में समाजजनों ने सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट स्वर्ण जाति विशेष के लिए एक ज्वलंत समस्या को लेकर समाजजन चिंतित दिखे। उन्होंने एससी/एसटी एक्ट का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्वर्ण वर्ग के लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। सरकार द्वारा इस एक्ट से स्वर्ण वर्ग को कमजोर करने का कार्य किया जा रहा है। एसटी-एससी एक्ट से स्वर्ण वर्ग के युवाओं का रोजगार छीन रहा है और लोगों को तथा झूठे मामलों में फंसाकर लोगों की जीवन बर्बाद किया जा रहा है। इस पर समाजजनों एवं समिति के पदाधिकारियों ने इस एक्ट का विरोध जातते हुए समाजजनों का आने वाले चुनाव में नोटा का उपयोग कर इसका विरोध किए जाने का निर्णय लिया। समिति अध्यक्ष ने समाज की विभिन्न संगठनों व संस्थानों के साथ मिलकर इस एक्ट का विरोध करने का आह्वान किया।
नई जिला कार्यकारिणी का गठन-राजेन्द्र नंदवाना संयोजक मनोनित
मेंवाड़ पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की बैठक के दौरान सर्वश्री जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नंदवाना, रामचंद्र पालीवाल, एच.आर. पालीवाल एवं समिति के पदाधिकारियों की ओर से सर्वसहमति से नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें राजेन्द्र नंदवाना संयोजक, नरेश जोशी कांकरोली, हरिश पालीवाल कांकरोली, राकेश सांचीहर, राजेन्द्र पालीवाल नाथद्वारा, गिरीराज पालीवाल नाथद्वारा, पन्नलाल पालीवाल दड़वल, केशुलाल पालीवाल दड़वल, जशवंत पालीवाल कांकरोली, दीपक पालीवाल फतहनगर, ओम पालीवाल नोगामा, गोपाललाल पालीवाल खमनोर, नरेश पालीवाल को मनोनित किया गया।
फोटो-राजसमंद-मेंवाड़ पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की बैठक चौमुख महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित समिति की बैठक में उपस्थित समिति पदाधिकारी एवं समाजजन तथा गठित नई जिला कार्यकारी के सदस्य।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Premlata Paliwal-Jashwant Sharma ... ✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*