राजसमन्द
मंत्रालयिक कर्मचारियों की संघर्ष समिति का गठन,संयोजक सुरेश जोशी, सहसंयोजक अवनीश भटनागर
suresh bhatराजसमंद। मंत्रालयिक की तीन सूत्री मांगों को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन पर राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जयपुर के आह्वान पर जिले के सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों सामूहिक अवकाश को सफल बनाने को लेकर संघर्ष समिति का गठन किया। जिसमें संयोजक सुरेश जोशी, सहसंयोजक अवनीश भटनागर होंगे। सामुहिक अवकाश को लेकर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष छागनलाल पालीवाल की अध्यक्षता में जेके गार्डन में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा कार्यों की रूपरेखा तय की गर्ई।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...