राजसमन्द

चारभुजा में विश्व हिंदु परिषद की बैठक संपन्न

Mahaveer Vyas
चारभुजा में विश्व हिंदु परिषद की बैठक संपन्न
चारभुजा में विश्व हिंदु परिषद की बैठक संपन्न

चारभुजा। विश्व हिंदु परिषद के तत्वाधान में बजरंग दल प्रखंड चारभुजा की बैठक चारभुजा सराय में विश्व हिंदु परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश हिंगड की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विश्व हिंदु परिषद प्रखंड चारभुजा के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र गुर्जर ने पालीवाल वाणी को बताया कि बैंठक में श्री हिंगड ने नये कार्यकर्ताओ को संघ के नियमो की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने एकता मंत्र ओमकार की ध्वनी विजय महामंत्र के बोलने की प्रक्रिया समझाई। श्री हिंगड ने आगे कहा कि कार्य की निरंतता बनी रहे। इस के लिए कार्यकर्ताओ को सक्रिय रूप से रहने को कहा। उन्होने चारभुजा नगर क्षेत्र कि कार्यकारिणी का गठन कराया। जिसमें सर्वश्री बंशीलाल पालीवाल को नगर अध्यक्ष, हिम्मत प्रजापति नगर महामंत्री, लोकेश गुर्जर नगर संयोजक , भैरूलाल गुर्जर नगर सहसंयोजक, शंकरलाल गुर्जर को नगर प्रचार मंत्री बनाया गया। बैठक में सर्वश्री मनोज वैष्णव, रूपलाल गुर्जर, चेतन गुर्जर , छोगालाल गुर्जर, नरोतम शर्मा, देवनारायण पालीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- Mahaveer Vyas
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News