राजसमन्द

छात्र हित के लिए आप पार्टी की ओर से छात्र युवा संघर्ष समिति का गठन

Suresh Bhat
छात्र हित के लिए आप पार्टी की ओर से छात्र युवा संघर्ष समिति का गठन
छात्र हित के लिए आप पार्टी की ओर से छात्र युवा संघर्ष समिति का गठन

राजसमंद। आम आदमी पार्टी की बैठक रविवार को आयोजित की गई जिसमें छात्रहितों की रक्षा को लेकर चर्चा की गई। जिसमें प्रत्येक महाविद्यालय में संगठन निर्माण छात्र युवा संघर्ष समिति का गठन कर छात्रों के लिए संघर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में छात्र युवा संघर्ष समिति के पर्यवेक्षक विनीत चौहान दिल्ली ने कहा कि जिले सहित कुंभलगढ़, नाथद्वारा आदि महाविद्यालय में आगामी छात्र संघ चुनाव में सच्चे, ईमानदार न्याय के लिए संघर्ष समिति का गठन किया जा रहा है जो स्वतंत्ररूप से कार्य करेगी। साथ ही केवल आम आदमीपार्टी इसके मार्गदर्शन का कार्य करेगी। इस दौरान राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के लिए दिनेश सनाढ्य व प्रकश जैन को नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए भरत कुमार पालीवाल, गोपाल कुमार सनाढ्य व भावेश पालीवाल को रेलमगरा हेतु प्रवीण कुमार बोरीवाल तथा कुंभलगढ़ के लिए भंवरलाल गुर्जर को छात्र संगठनबनाने व मार्गदर्शन देने के लिए अधिकृत किया। इस अवसर पर अमित वर्मा, दिनेश सनाढ्य, रामचंद्र पालीवाल, अनीता चौधरी, भारत पालीवाल आदि उपस्थित थे।

राजसमंद। आम आदमी पार्टी की आयोजित बैठक में उपस्थित आप पदाधिकारी।  फोटो- सुरेश भाट

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News